AMAZON के मालिक जेफ बेजॉस को पछाड़ दुनिया के दूसरे रिचेस्ट शख्स बने Oracle के सीईओ लैरी एलिसन
एलिसन के अचानक दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बनने के पीछे असल में पिछले दिनो में ऑरेकल के शेयरों में आई तेजी है. कंपनी के शेयरों की कीमत में इस महीने 20% से ज्यादा का उछाल आ चुका है. सोमवार को ही ऑरेकल के शेयर में 5.1 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया हैै.
Oracle के संस्थापक और CEO लैरी एलिसन सोमवार, 16 सितंबर को कुछ समय के लिए Amazon के संस्थापक जेफ बेजोस को पीछे छोड़कर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बने. फोर्ब्स की अरबपतियों की रियल-टाइम सूची में बेजॉस भले ही फिर से दूसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं. लेकिन, एलिसन लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. टेस्ला के CEO एलन मस्क 251 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ फिलहाल इस सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं. एलिसन की संपत्ति में आए जोरदार उछाल के पीछे पिछले दिनों ऑरेकल के स्टॉक में आया उछाल है. अकेले सोमवार, 16 सितंबर को कंपनी के शेयरों की कीमत में 5.1 फीसदी का इजाफा हुआ.
सॉफ्टवेयर बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों की कीमत में पिछले 1 महीने में 20 फीसदी से ज्यादा उछाल आ चुका है. अक्टूबर 2022 के बाद कंपनी के शेयरों की कीमत में यह सबसे बड़ा उछाल है. उस समय ऑरेकल के शेयरों में 28 फीसदी का उछाल आया था. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक शेयरों की कीमत में आए उछाल की वजह से एलिसन की संपत्ति में 8.1 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. इससे उनकी संपत्ति बढ़कर 206 अरब डॉलर से ज्यादा हो गई है. शेयरों में उछाल की वजह कंपनी का अच्छा प्रदर्शन है. पिछले सप्ताह ही ऑस्टिन स्थित कंपनी ने उम्मीद से ज्यादा आय की रिपोर्ट देते हुए 2026 के लिए अपने राजस्व अनुमानों को बढ़ाया है.
कंपनी के राजस्व अनुमान में बढ़ोतरी को लेकर एलिसन का कहना है कि जेनरेटिव एआई बूम की वजह से कंप्यूटिंग पावर की बढ़ती मांग के बीच ओरेकल डाटा सेंटर बनाने की योजना बना रहा है. डाटा सेंटर के लिए कंपनी माइक्रोसॉफ्ट और गूगल के साथ पहले से ही काम कर रही है. अब डाटाबेस सेवाओं के लिए कंपनी एमेजॉन के साथ भी हाथ मिलाने पर विचार कर रही है. एलिसन ने डाटा सेंटर बनाने की अपनी योजनाओं को लेकर कहा कि उनकी कंपनी सबसे छोटे, पोर्टेबल और किफायती क्लाउड डाटा सेंटर से लेकर 200 मेगावाट के भारी-भरकम डाटा सेंटर तक बनाने की प्रक्रिया में है. ये बड़ा डाटा सेंटर एआई के लार्ज लैंग्वेज मॉडलों की ट्रेनिंग और अपडेशन के लिहाज से अहम साबित होंगेे.
दिलचस्प ही एलिसन के जीवन की कहानी
17 अगस्त, 1944 को न्यूयॉर्क में जन्मे लॉरेंस जोसेफ एलिसन एक अविवाहित यहूदी युवती की कोख से जन्मे, जिसने उन्हें लावारिस छोड़ दिया था. हालांकि, उनकी किस्मत अच्छी रही कि उस युवती की बड़ी बहन यानी एलिसन की मौसी ने उन्हें गोद ले लिया. 1929 से 1939 के महामंदी के दौर में अपनी सारी दौलत गंवा एलिसन के दत्तक पिता यानी मौसा के पास आय का कोई ठोस जरिया नहीं था. ऐसे में एलिसन का शुरुआती जीवन अभावों में ही बीता. 1977 में जब उन्होंने ऑरेकल की स्थापना की थी, तो खाली हाथ ही थे. असमय ही अपनी मौसी के गुजर जाने से काफी समय तक वे अवसाद में रहे इलिनॉइस विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की पढ़ाई बीच में छोड़ दी. हालांकि, बाद में शिकागो यूनिविर्सिटी में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग से परिचित हुए और ऑरेकल बनाई.