‘X’ छोड़ रहे अमेरिकी, मस्क-ट्रंप की जुगलबंदी नहीं आई पसंद!

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान टेस्ला, स्टारलिंक और एक्स (पूर्व ट्विटर) जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप का खुलकर समर्थन किया था. लेकिन अब लग रहा है कि ट्रंप को समर्थन मस्क के लिए काफी महंगा पड़ गया है.

हजारों यूजर्स ने एक्स को किया अलविदा Image Credit: @Money9live

विरोध करने का तरीका समय के साथ बदलता रहता है. एक समय था जब लोग सड़क पर उतर कर किसी संस्थान या सरकार के खिलाफ आपत्ति दर्ज करते थे. आज इसमें थोड़ी तब्दीली आ गई है. अब लोग डिजिटली अपना विरोध दर्ज करते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान टेस्ला, स्टारलिंक और एक्स (पूर्व ट्विटर) जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप का खुलकर समर्थन किया था. लेकिन अब लग रहा है कि ट्रंप को समर्थन मस्क के लिए काफी महंगा पड़ गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद एक्स प्लेटफॉर्म से अब तक 1,15,000 यूजर्स ने मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को अलविदा कह दिया है.

हजारों यूजर्स ने ‘X’ को किया अलविदा

सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप के चुनाव जीतने के अगले दिन ही 1,15,000 से ज्यादा एक्स यूजर्स ने ट्विटर से अपना अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया है. हालांकि इस आंकड़ों में केवल वे अकाउंट हैं जिन्होंने वेबसाइट के जरिये अपना अकाउंट बंद किया है. यानी इसमें मोबाइल यूजर्स की संख्या को जोड़ा नहीं गया है. रिपोर्ट की मानें तो इतनी बड़ी संख्या में यूजर्स एक्स को छोड़कर ब्लूस्काई जैसे प्लेटफॉर्म का सहारा ले रहे हैं. मालूम हो कि डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म सिमिलरवेब के हवाले से सीएनएन ने ये जानकारी दी है.

दूसरे प्लेटफार्म को हो रहा फायदा

ट्रंप की जीत के बाद पिछले 90 दिनों में ब्लूस्काई के यूजर बेस में तकरीबन 15 मिलियन यूजर्स की बढ़ोतरी देखी गई है. इसमें भी पिछले 1 सप्ताह में ब्लूस्काई को 1 मिलियन नए यूजर मिले हैं. सीएनएन की रिपोर्ट की मानें तो मस्क ने कई महीनों तक एक्स का इस्तेमाल ट्रंप के जीतने के लिए किया था.

ये भी पढ़ें- Elon Musk के Starlink का भारत में रास्‍ता हुआ साफ, मान गए मोदी सरकार की शर्त

नामी अकाउंट्स ने भी छोड़ा ‘X’

विदेशी न्यूज वेबसाइट और चैनल न्यू यॉर्क टाइम्स, सीएनएन के कई बड़े पत्रकारों ने एक्स से अपना अकाउंट डिलीट करने का ऐलान कर दिया है. ब्रिटिश न्यूज पब्लिशर द गार्जियन ने भी यूएस इलेक्शन में मस्क की भूमिका पर चिंता जताते हुए बुधवार को एक्स प्लेटफॉर्म छोड़ने का ऐलान कर दिया है. बुधवार को जारी अपने एक बयान में द गार्जियन ने कहा कि अब से वह ‘द गार्जियन’ के आधिकारिक अकाउंट से एक्स पर कुछ भी पोस्ट नहीं करेगा.