भारत की सख्ती से तिलमिलाया पाक, बोला- एयरस्पेस बंद, द्विपक्षीय समझौते रद्द, सिंधु पर एक्शन युद्ध जैसा
India-Pakistan: पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते को स्थगित करने का ऐलान किया है. इसके जवाब में पाकिस्तान ने कहा कि अगर पानी का बहाव मोड़ा जाता है, तो इसे युद्ध का ऐलान माना जाएगा. इसके अलावा वाघा बॉर्डर को भी बंद करने का ऐलान किया है.
India-Pakistan: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद बुधवार को भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेते हुए सिंधु जल समझौता स्थगित करने के साथ कई और कठोर कदम उठाए. अब गुरुवार को पाकिस्तान ने इसके जबाव में कुछ उपाय किए हैं. पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर को बंद करने का ऐलान किया है. पाकिस्तान ने यह घोषणा राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की बैठक के बाद की है. राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने कहा कि जल के प्रवाह को मोड़ने के किसी भी कदम को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा. पाकिस्तान की NSC ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने के भारत के एकतरफा फैसले को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया और इस समझौते को क्षेत्रीय स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण बताया.
पाकिस्तान के लिए लाइफलाइन
NSC ने इस बात पर जोर दिया कि जल एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय हित है और 240 मिलियन पाकिस्तानियों के लिए जीवन रेखा है, जो हर कीमत पर अपने जल अधिकारों की रक्षा करने के लिए पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है. NSC ने कहा कि अगर पाकिस्तान के स्वामित्व वाले जल के प्रवाह को मोड़ा जाता है, तो इसे युद्ध की घोषणा माना जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, बैठक में भाग लेने वालों ने राष्ट्रीय सुरक्षा माहौल और क्षेत्रीय स्थिति, खासकर पहलगाम हमले के मद्देनजर चर्चा की. बयान में कहा गया कि पर्यटकों की जान जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए समिति ने 23 अप्रैल 2025 को घोषित भारतीय उपायों की समीक्षा की और उन्हें एकतरफा, अन्यायपूर्ण, राजनीति से प्रेरित, बेहद गैरजिम्मेदाराना और कानूनी योग्यता से रहित बताया.
शिमला समझौते को स्थगित करने की धमकी
बयान के अनुसार, पाकिस्तान की तरफ से कह गया कि वे 1972 के शिमला समझौते को निलंबित करने की धमकी दी है और कहा कि वह भारत के साथ वाघा सीमा को बंद कर देगा. पीएमओ के बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान भारत के साथ सभी द्विपक्षीय समझौतों को स्थगित रखने के अधिकार का प्रयोग करेगा, जिसमें शिमला समझौता भी शामिल है. एनएससी ने फैसला किया कि पाकिस्तान वाघा बॉर्डर पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद कर देगा. इस रूट से भारत से सभी सीमा पार आवाजाही को निलंबित कर दिया जाएगा.
हाई कमीशन में राजनयिक कर्मचारियों संख्या सीमित
अपनी तात्कालिक प्रतिक्रिया के तहत पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के राजनयिक कर्मचारियों की संख्या 30 अप्रैल से अधिकतम 30 तक सीमित करने की घोषणा की है. इसके अतिरिक्त, पाकिस्तान ने तत्काल प्रभाव से भारत की एयरलाइन के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. समिति ने तीसरे देशों के माध्यम से होने वाले व्यापार सहित भारत के साथ सभी प्रकार के व्यापार को स्थगित करने का भी निर्णय लिया है.