पाकिस्तान के भिखारियों को इस देश ने किया बैन, 4300 को डाला ‘No Flight List’ में

पिछले साल सितंबर में तीर्थयात्री बनकर गए 16 पाकिस्तानी लोगों को सऊदी अरब में भीख मांगते हुए गिरफ्तार किया गया था. वैसा ही कुछ अभी भी हुआ है जिसके बाद पाकिस्तान ने 4300 भिखारियों को नो फ्लाई लिस्ट में डाल दिया है. जानें क्या है पूरा मसला.

पाकिस्तान का कारनामा, सऊदी की चेतावनी Image Credit: @Tv9

पाकिस्तान की हुकूमत ने 4,300 से अधिक भिखारियों को एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (No-Flight List) में डाल दिया है. मध्य पूर्व के कई देशों ने इस्लामाबाद को चेतावनी दी जिसके बाद पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है. दरअसल मध्य पूर्व देशों ने भिखारियों के निर्यात को लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इन्‍हें नहीं रोका गया तो पाकिस्तान पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इन देशों ने पाकिस्तान से कहा कि वह अपने यहां से ऐसे लोगों को न भेजे जो धार्मिक यात्रा के वीजा पर आकर भीख मांगने का काम करने लगे.

सऊदी अरब ने दी चेतावनी

सितंबर महीने में सऊदी अरब ने पाकिस्तान से धार्मिक तीर्थयात्रियों की आड़ में भीख मांगने के लिए सऊदी अरब में आने वाले पाकिस्तानी नागरिकों की लगातार बढ़ती संख्या को लेकर चिंता जाहिर की थी. वहीं यूएई और दूसरे अरब देशों की ओर से भी इस तरह की शिकायत पाकिस्तान को मिली थी.

पाकिस्तान के लोग सबसे अधिक

पाकिस्तानी डेली डॉन के अनुसार, पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन रजा नकवी ने सऊदी अरब के उप गृह मंत्री नासिर बिन अब्दुलअजीज अल दाऊद को ये जानकारी दी कि उनकी सरकार ने ‘भिखारी माफिया’ के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए कड़े कदम उठाए हैं जो भीख मांगने के लिए लोगों को सऊदी भेजते हैं. डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अरब देशों में गिरफ्तार किए गए भिखारियों में से 90 फीसदी पाकिस्तान से ताल्लुक रखते हैं.

इसको लेकर आएगा नया कानून

इस मसले पर सऊदी अधिकारियों को इस्लामाबाद से इस पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा है. उन्होंने चेतावनी दी है कि ऐसा नहीं करने पर असली पाकिस्तानी उमरा और हज यात्रियों पर इसका काफी बुरा असर पड़ सकता है. हालांकि ये पहली बार नहीं है, पिछले साल सितंबर में तीर्थयात्री बनकर गए 16 पाकिस्तानी लोगों को सऊदी अरब में भीख मांगते हुए गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद से ही सऊदी सरकार इस मसले पर काफी सख्त रवैया अपना रही है. इस परेशानी से लड़ने के लिए पाकिस्तान में उमरा एक्ट लाने की तैयारी में है. यह कानून उन ट्रैवल एजेंसियों को नियंत्रित करेगा जो उमरा यात्रियों की सुविधा प्रदान करती है.