10 लाख का बिजली बिल भी चुकाने लायक नहीं पाकिस्तान, अफगानिस्तान ने दी कनेक्शन काटने की धमकी
कर्ज में डूबे पाकिस्तान की फटेहाली की तस्वीर दोबारा समाने आई है. इस बार पाकिस्तान ने काबुल में स्थित अपने दूतावास की लाखों रुपये का बिजली का बिल नहीं चुकाया है. कई बार नोटिस देने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिलने पर अफगानिस्तान की बिजली कंपनी ने पाक को अल्टीमेटम दिया है.

Pakistan Embassy electricity debt: आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में जहां आम लोग खाने-पीने की जरूरी चीजें तक नहीं खरीद पा रहे हैं, वहीं देश पर कर्ज बढ़ता जा रहा है. उसकी फटेहाल की तस्वीर एक बार फिर सामने आई है. इस बार पाकिस्तान ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी नाक कटा ली है. दरअसल उस पर काबुल में स्थित दूतावास के बिजली बिल न चुका पाने का आरोप है. पाक पर10 लाख अफगानी रुपये से ज्यादा का बिजली बिल बकाया है. यानी पाकिस्तानी रुपये में यह रकम 40 लाख से ज्यादा है. लंबे समय से बिल जमा न करने पर अफगानिस्तान की बिजली कंपनी दा अफगानिस्तान ब्रेश्ना शेरकत (DABS) ने सख्त रुख अपनाया है.
कटेगी पाक दूतावास की बिजली
काबुल में मौजू पाकिस्तान के दूतावास की बिजली न चुका पाने से नाराज अफगानिस्तान के बिजली विभाग ने पाक को दूतावास की बिजली काटने की चेतावनी दी है. इसके लिए अल्टीमेटम भी दिया गया है. DABS के मुताबिक कई नोटिस के बाद भी भुगतान न होने पर अब बिजली काटी जाएगी.
बिल चुकाने के लिए भेजा चेक
काबुल फ्रंटलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान बिजली बोर्ड का कहना है कि पाकिस्तानी दूतावास ने 10,33,530 अफगानी रुपये नहीं चुकाए हैं, ऐसे में उसे बिल का भुगतान करने का अल्टीमेटम दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक दूतावास के कर्मचारियों ने पाकिस्तान प्रशासन से तुरंत भुगतान करने को कहा है. बताया जाता है कि दूतावास ने अपने राष्ट्रीय बैंक को 1,033,530 AFN का चेक भेजा है, जिसमें DABS को बकाया बिजली बिल भुगतान करने का अनुरोध किया गया है, हालांकि अभी तक चेक क्लियर हुआ है या नहीं इस पर अभी स्थिति साफ नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: RBI MPC Meeting: ट्रंप टैरिफ के बीच आरबीआई की बड़ी तैयारी, क्या घटेगी लोन की EMI, आज होगा फैसला
कर्मचारी हुए शर्मसार
अफगानिस्तान बिजली बोर्ड के कई बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद बिल न चुका पाए जाने से दूतावास की बिजली काटने की चेतावनी दी गई है. इससे काबुल में मौजूद पाकिस्तानी दूतावास के कर्मचारी चिंता में हैं. उन्होंने अपने प्रशासन को जल्द से जल्द बिल का भुगतान करने को कहा. साथ ही इस घटना को शर्मिंदगी भरा बताया.
Latest Stories

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पास 100 देशों की GDP से ज्यादा पैसा, फिर भी ट्रंप के फैसले से संकट, जानें क्यों

ट्रंप टैरिफ पर चीन का पलटवार, कहा धमकी देना करें बंद, बातचीत के लिए मानें ये चार शर्तें

Tariff War: अमेरिका ने चीन पर लगाया 245 फीसदी टैरिफ, एक झटके में बढ़ा दिया 100 प्रतिशत
