महंगाई की मार से अधमरा हुआ पाकिस्‍तान, 3000 रुपये पहुंचा सिलेंडर का दाम, दूध के लिए भी मारा-मारी

पाकिस्‍तान की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है. यहां महंगाई अपने पैर पसर रहा है. खाने-पीने की चीजों समेत यहां रोजमर्रा की चीजों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. रमजान के महीने में महंगाई और चरम पर पहुंच गई है, इससे आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है.

pakistan cylinder price hike Image Credit: money9

Inflation in Pakistan: पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान की आर्थिक स्थिति दिनों-दिन खराब होती जा रही है. वहां महंगाई की मार चरम पर है, जिससे आम जनता कराह रही है. उनकी ये मुश्किल रमजान के पवित्र महीने में और बढ़ गई, जिससे गरीबों के लिए एक वक्त का खाना जुटाना भी मुश्किल हो गया है. यह महंगाई सिर्फ खाने-पीने की चीजों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि गैस सिलेंडर जैसी जरूरी चीज के भाव भी सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं. प्राइस इंफो पीके वेबसाइट के मुताबिक पाकिस्‍तान में LPG सिलेंडर के दाम 3000 रुपये तक पहुंच गए हैं.

प्राइस इंफो पीके वेबसाइट के मुताबिक पाकिस्‍तान में 11.8 किलो वाले घरेलू रसोई गैस की कीमत बढ़कर 2924.31 PKR हो गई है, जो पहले 2,996.85 PKR थी. वहीं 45.4 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस की कीमत भी बढ़कर 11,251.02 पाकिस्‍तानी रुपये हो गई है, जो पहले 11,530.24 PKR थी. इसमें 279.22 रुपये का इजाफा हुआ है. अगर इसकी भारत से तुलना की जाए तो यहां 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत करीब 800 रुपये है. यानी पाकिस्‍तान में एक गैस सिलेंडर की कीमत भारत से चार गुना ज्यादा है.

दूध पहुंचा 226 रुपये प्रति लीटर

पाकिस्तान में छाए महंगाई के बादल ने आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. उन्‍हें रोजमर्रा की जरूरी चीजें खरीदने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है. दूध की बात करें तो वहां एक लीटर दूध की कीमत 226 पाकिस्‍तानी रुपये पहुंच गई है. रमजान के दौरान इसके और महंगे होने की आशंका है.

फल-सब्जियों के भी आसमान छू रहें दाम

दूध के अलावा दूसरी फल-स‍ब्जियों के भाव भी पाकिस्‍तान में आसमान छू रहे हैं. वहां टमाटर की कीमत 164 PKR तक पहुंच गई है, जबकि आलू के दाम 788 रुपये प्रति किलो तक दर्ज की गई है. संतरा 214 रुपये प्रति किलो (PKR) तक बिक रहा है.

यह भी पढ़ें: IndusInd Bank की आंधी में उड़ गए LIC के 964 करोड़, निवेशकों को झटका

इलेक्‍ट्रॉनिक आइटम पहुंच से हुए बाहर

खाने-पीने की चीजों के अलावा पाकिस्‍तान में इलेक्‍ट्रॉनिक सामान खरीदना तो आम लोगों की पहुंच से लगभग बाहर हो गया है. वहां अल्टो कार की कीमत 30 लाख रुपये तक जा पहुंची है. जबकि एक साधारण टीवी की कीमत भी 50 हजार रुपये से ज्यादा है.