अमेरिका-चीन के युद्ध में पिस गया पाकिस्तान! शेयर बाजार 8,000 अंक गिरा, रोकनी पड़ी ट्रेडिंग
पाकिस्तान कभी अमेरिकी मदद पर गुजारा करता है, तो कभी चीनी कर्ज से काम चलाता है. लेकिन, अमेरिका और चीन के बीच शुरू हुए व्यापार युद्ध में पाकिस्तान बुरी तरह पिस रहा है. सोमवार को पाकिस्तानी शेयर बाजार में जोरदार गिरावट हुई.

PSX यानी पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में सोमवार को KSE-100 इंडेक्स में 8,000 से ज्यादा अंकों की भारी गिरावट देखी गई. पाकिस्तानी शेयर बाजार के नियामक को बाजार की गिरावट को थामने के लिए कारोबार एक घंटे के लिए रोकना पड़ा. हालांकि, इसके बाद भी बाजार में गिरावट का रुख जारी रहा. अमेरिकी की तरफ से टैरिफ प्लान के ऐलान के बाद चीन की तरफ से पलटवार करते हुए लगाए गए टैरिफ से वैश्विक मंदी का खतरा मंडरा रहा है. दुनियाभर के बाजारों की तरह पाकिस्तान में भी निवेशक डरे हुए हैं. हालांकि, पाकिस्तानी शेयर बाजार एशिया के भी प्रमुख एक्सचेंज में शामिल नहीं है. लेकिन, इसके बाद भी यहां हुई गिरावट से पता चलता है कि यहां के निवेशक अमेरिका की तरफ से टैरिफ बढ़ाने और अन्य देशों के जवाबी कदमों से चिंतित हैं.
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक सोमवार को पाकिस्तानी शेयर बाजार में इंट्रा डे कारोबार के दौरान 8,600 अंक की गिरावट हुई. बेंचमार्क इंडेक्स KSE-100 इंडेक्स दिन के आखिर में 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुआ है. पाकिस्तानी शेयर बाजार के नियामक SECP ने बाजार में जारी तीव्र गिरावट को देखते हुए ट्रेडिंग को बीच में करीब 1 घंटे के लिए रोक दिया. हालांकि, बाद में जब कारोबार फिर शुरू हुआ, तो फिर से गिरावट का दौर शुरू हो गया.
टैरिफ वॉर से चिंतित निवेशक
पाकिस्तानी शेयर बाजार को लेकर PTI की एक रिपोर्ट में आरिफ हबीब सिक्योरिटीज की वित्तीय विश्लेषक उज्मा खान बताते हैं कि पाकिस्तानी शेयर बाजार के नियामक की तरफ से बनाए गए ऑटो सर्किट ब्रेकर का इस्तेमाल घबराहट में बिक्री को रोकने और निवेशकों को बाजार में अत्यधिक अस्थिरता के दौरान अपने फैसलों पर पुनर्विचार करने का मौका देने के लिए डिजाइन किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निवेशक टैरिफ वॉर की वजह से वैश्विक मंदी को लेकर चिंतित हैं.
वी शेप में हुआ कारोबार
रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान का बेंचमार्क इंडेक्स KSE-100 सुबह 11:58 बजे तक 6,287.22 अंक यानी 5.29 प्रतिशत की गिरावट पर पहुंचा, तो ट्रेडिंग रोक दी गई. इसके बाद फिर से खुलने के बाद गिरावट का दौर जारी रहा और कुल 8,687.69 अंक यानी 7.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ दोपहर 1:15 बजे 110,103.97 पर आ गया. इसके बाद दोपहर 2:02 बजे, इंडेक्स 113,154.63 पर था, जो पिछले बंद से 5,637.03 या 4.75 प्रतिशत कम था. हालांकि, दिन के आखिर में 3,882.17 अंक यानी 3.27 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.

Latest Stories

बाजार लहुलुहान, खून के आंसू रो रहे अरबपति, बस वॉरेन बफे की दौलत को लगे पंख; जानें कैसे बचे?

सऊदी अरब ने भारत-पाकिस्तान सहित 14 देशों के लिए वीजा पर लगाई अस्थाई रोक, ये है बड़ी वजह

JP Morgan ने दी बड़ी चेतावनी, कहा- ट्रंप की टैरिफ नीति लागू हुई तो अमेरिका होगा मंदी की जद में
