पीएम मोदी का मुरीद है यह पाकिस्तानी अरबपति, जानें क्या करते हैं काम, क्यों है अपने वतन नाखुश

पाकिस्तानी-अमेरिकी बिजनेसमैन साजिद तरार ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ की है. तरार ने मोदी को एक "प्राकृतिक रूप से जन्मे नेता" बताते हुए उम्मीद जताई कि पाकिस्तान को भी मोदी जैसा नेतृत्व मिलना चाहिए.

साजिद तरार अमेरिका के बाल्टीमोर में रहने वाले पाकिस्तानी-अमेरिकी बिजनेसमैन हैं. Image Credit: social media

Sajid Tarar Pakistani American businessman: कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर हुए हमले के बाद एक बार फिर भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों के बीच रिश्ते और खराब हो गए हैं. जहां एक तरफ भारत ने बॉर्डर बंद करने का ऐलान किया, वहीं देश में राजनयिकों की संख्या भी घटा दी है. तो वहीं पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई की है . दोनों देशों के बीच बदतर होते रिश्तों के बीच एक ऐसा भी पाकिस्तानी है, जिसने इस घटना की निंदा की और पीएम मोदी की तारीफ की है.

कौन हैं साजिद तरार?

साजिद तरार अमेरिका के बाल्टीमोर में रहने वाले पाकिस्तानी-अमेरिकी बिजनेसमैन हैं. वे रिपब्लिकन पार्टी के नेता और अमेरिकन मुस्लिम्स फॉर ट्रंप के संस्थापक हैं. साजिद तरार को डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक और 2016 रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में इस्लामिक प्रार्थना के लिए भी जाना जाता है. वे मंडी बहाउद्दीन, पंजाब (पाकिस्तान) से अमेरिका पढ़ाई के लिए आए थे और बाद में वहीं बस गए. बाल्टीमोर स्कूल ऑफ लॉ से कानून की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने गवर्नर्स की वित्त समिति में काम किया और कई निवेश समूहों के अध्यक्ष भी रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने कहा- पानी रोकना माना जाएगा युद्ध का ऐलान, भारतीय फ्लाइट के लिए बंद किया एयरस्पेस

मोदी के मुरीद हैं तरार

तरार पीएम मोदी की पहले भी कई मौकों पर खुलकर तारीफ कर चुके हैं. 2024 में उन्होंने पीएम को प्राकृतिक रूप से जन्मे नेता बताया था और कहा था कि मोदी ने भारत को एक अलग ऊंचाई पर पहुंचाया है. इस मौके पर उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. उनकी यह भविष्यवाणी सच भी हुई. तरार ने कहा था कि मोदी सिर्फ भारत के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र और दुनिया के लिए अच्छे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान को भी मोदी जैसे कोई नेता मिले.

ये भी पढ़ें- टेस्ला का प्रॉफिट 71 फीसदी गिरा, निवेशक बोले या तो छोड़ो CEO का पद या ट्रंप से बनाओ दूरी

क्या काम करते हैं

साजिद तारड़ सेंटर फॉर सोशल चेंज (CSC) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं. यह एक गैर-लाभकारी संगठन है जो बाल्टीमोर, मैरीलैंड में स्थित है. CSC का उद्देश्य विकलांगता से पीड़ित लोगों और बच्चों को सेवाएं प्रदान करना है इसके अलावा साजिद ने कई निवेश समूहों के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है. उन्होंने विभिन्न निवेश संगठनों का नेतृत्व किया है. उनका रियल एस्टेट क्षेत्र में भी बिजनेस है. उन्होंने अमेरिका में कई रियल एस्टेट परियोजनाओं में निवेश किया है.