साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश, रनवे से फिसलकर दीवार से टकराया, 176 लोगों की मौत
दक्षिण कोरिया में रविवार सुबह एक प्लेन क्रैश हो गया, जिसमें 85 लोगों की मौत हो गई. इस प्लेन में कुल 181 लोग सवार थे. जेजू एयर का यह विमान बैंकॉक से मुआन जा रहा था. हादसा क्यों हुआ और किस गड़बड़ी के कारण प्लेन दीवार से टकराया, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. हालांकि, जांच तेज कर दी गई है और बचाव कार्य जारी है.
South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर रविवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ. हादसे का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शुरुआत में प्लेन रनवे पर तेजी से दौड़ रहा था. सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन तभी विमान का नियंत्रण खो गया. यह फिसलते हुए रनवे से नीचे चला गया और एक दीवार से टकरा गया. इस टक्कर के बाद आग लग गई और धुएं का गुबार उठता देखा गया.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में 176 लोगों की मौत हो गई है. फायर एजेंसी के मुताबिक इसमें 83 औरतें, 82 पुरुष and 11 अन्य लोग शामिल हैं जिनकी जलकर मौत हो गई है. फिलहाल रेस्क्यू का काम जारी है. जेजू एयर का यह विमान बैंकॉक से मुआन जा रहा था. जिस प्लेन का हादसा हुआ, वह बोइंग 737-800 मॉडल का था. हालांकि, बोइंग की ओर से इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. माना जा रहा है कि लैंडिंग में समस्या की वजह से यह हादसा हुआ.
कितने लोग थे सवार
दुर्घटनाग्रस्त विमान में 181 लोग सवार थे, जिनमें से 176 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं और कुछ आग में झुलस गए हैं. राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है और मृतकों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन इसकी जांच तेज कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: Senores Pharmaceuticals IPO: लिस्टिंग से पहले GMP में तगड़ा उछाल, इतना हो सकता है मुनाफा
बीते एक हफ्ते में दूसरी घटना
पिछले एक हफ्ते के भीतर प्लेन क्रैश की यह दूसरी घटना है. इससे पहले अजरबैजान का एक विमान (J2-8243) कजाकिस्तान में क्रैश हो गया था. 25 दिसंबर को हुई इस घटना में 38 लोगों की मौत हो गई थी. उस विमान में 62 यात्री और पांच क्रू मेंबर सवार थे. माना जा रहा है कि यह हादसा रूस की मिसाइल के कारण हुआ. दावा किया गया है कि मिसाइल के छर्रों से विमान को नुकसान हुआ.
अजरबैजान का यह विमान उस क्षेत्र में उड़ान भर रहा था, जहां यूक्रेन ने ड्रोन हमले से जुड़ी चेतावनी जारी की थी. माना जा रहा है कि यह विमान गलती से एयर डिफेंस मिसाइल के निशाने पर आ गया. हालांकि, इस घटना को लेकर रूस के राष्ट्रपति ने अजरबैजान के अपने समकक्ष से माफी मांग ली है.