PM मोदी ने पेरिस में AI एक्शन समिट को किया संबोधित, इन मुद्दों पर खुलकर बोले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट में कहा कि AI के बारे में कई तरह के पूर्वाग्रह हैं. लोगों को इन पूर्वाग्रह के बारे में सावधानी से सोचने की जरूरत है. पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को पूर्वाग्रह से मुक्त क्वालिटी वाले डेटा सेट का निर्माण करना चाहिए.

AI Action Summit Paris: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पेरिस में AI एक्शन समिट में हिस्सा लिया. उन्होंने समिट को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला समय AI का होगा. यह लाखों लोगों की जिन्दगी बदलने में मदद करेगा, लेकिन हमें साइबर सुरक्षा और गलत सूचना के फैलाव से सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भविष्य में AI के सहयोग से नई तरह की नौकरियां पैदा होंगी. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि हमें भविष्य में ग्रीन एनर्जी के इस्तेमाल को बढ़ावा देना होगा.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ समिट की सह-अध्यक्षता करते हुए पीएम मोगी ने कहा कि AI के बारे में कई तरह के पूर्वाग्रह हैं. लोगों को इन पूर्वाग्रह के बारे में सावधानी से सोचने की जरूरत है. पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को पूर्वाग्रह से मुक्त क्वालिटी वाले डेटा सेट का निर्माण करना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि अभी हम ऐसे AI युग में आ चुके, जो मानवता की राह को बचाएगा.
ये भी पढ़ें- नागपुर की ये क्लीन टेक कंपनी ला रही 745 करोड़ का IPO, जानें क्या है प्लानिंग
जीवन बदलने में करता है मदद
उन्होंने कहा कि AI हेल्थ, शिक्षा, कृषि और बहुत कुछ बेहतर करके लाखों लोगों के जीवन को बदलने में मदद कर सकता है. यह एक ऐसी दुनिया बनाने में मदद कर सकता है जिसमें लगातार डेवलपमेंट टारगेट की यात्रा आसान और तेज़ हो जाती है. पीएम ने कहा कि ऐसा करने के लिए, हमें संसाधनों और प्रतिभाओं को एक साथ लाना होगा. हमें ओपन-सोर्स सिस्टम विकसित करना चाहिए जो विश्वास और पारदर्शिता को बढ़ाए. हमें पूर्वाग्रहों से मुक्त गुणवत्तापूर्ण डेटा सेट बनाना चाहिए.
AI पर निर्भरता बढ़ती जा रही है
प्रधानमंत्री ने कहा कि AI बहुत तेज गति से विकसित हो रहा है और इसे और भी तेजी से अपनाया और लागू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत ही नहीं दूसरे देशों में भी AI पर निर्भरता बढ़ती जा रही है. इसलिए, शासन और मानकों को स्थापित करने के लिए सामूहिक वैश्विक प्रयासों की आवश्यकता है जो हमारे साझा मूल्यों को अपलोड करते हैं. पीएम ने इस इनोवेशन को बढ़ावा देने और वैश्विक भलाई के लिए इसे लागू करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इसलिए हमें इनोवेशन और शासन के बारे में गहराई से सोचना चाहिए और खुलकर चर्चा करनी चाहिए.
द्विपक्षीय वार्ता करेंगे पीएम मोदी
दरअसल, पीएम मोदी ने पेरिस में AI एक्शन समिट के उद्घाटन समारोह भाषण में ये बातें कहीं. इस अवसर पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, यूरोपीय संघ आयोग की अध्यक्ष उरुसुला वॉन डेर लेयेन और संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस भी मौजूद थे. खास बात यह है कि पीएम मोदी फ्रांस के साथ रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे.
ये भी पढ़ें- कार खरीदने पर भी बचता है इनकम टैक्स, ये 8 तरीके बचाएंगे पैसा
Latest Stories

रूस यूक्रेन युद्ध होगा खत्म ! 30 दिन के युद्ध विराम के लिए तैयार जेलेंस्की, अब पुतिन पर नजर

Facebook की इस महिला अधिकारी ने इनरवियर पर खर्च कर दिए 11 लाख, अपने इस साथी के साथ गईं थी यूरोप

भारत-चीन के बीच डायरेक्ट फ्लाइट फिर हो सकती है शुरू, खुद सिविल एविएशन मंत्री ने दिए संकेत
