अमेरिका में कितने गरीब, भारत के इस राज्य के बराबर आबादी, जानकर नहीं होगा यकीन!
Poverty in USA: गरीबी की समस्या दुनिया के सबसे विकसित और शक्तिशाली देश में भी मौजूद है. यहां गरीबी का आंकड़ा देखेंतो तो विश्वास नहीं करेंगे. भारतीय अमेरिकी सबसे ज्यादा गरीबी में हैं.
अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा ये एक दिन पता चल जाएगा. वहां कई तरह के चुनावी मुद्दे हैं लेकिन गरीबी एक ऐसा मुद्दा है जो लगभग हर देश की फांस है. अमेरिका जैसे दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश में भी गरीबी है. यहां आपको बताएंगे अमेरिका में कितने लोग गरीबी में जी रहे हैं. डेटा जानकार आप हैरान हो सकते हैं.
यूनाइटेड स्टेट्स सेंसस ब्यूरो अमेरिका में गरीबी के आंकड़े जारी करता है. यह दो तरीकों से गरीबी के आंकड़े बताता है. पहला, ऑफिशियल गरीबी दर. इसके अनुसार, साल 2022 में 11.5 फीसदी लोग यानी लगभग 3 करोड़ 79 लाख लोग गरीबी में अपना जीवन काट रहे हैं. ये हिस्सा भारत में झारखंड और ओडिशा की आबादी के लगभग बराबर है.
अगर इस आंकड़े की तुलना 2021 के डेटा से करें तो सेंसस के अनुसार इसमें ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. 2021 में भी लगभग इतने ही लोग गरीबी में जीवन निकाल रहे थे. वहीं अफ्रीकी अमेरिकी समुदाय में गरीबी कम हुई है और यह अब तक के सबसे निचले स्तर पर है.
इसके अलावा SPM के तहत भी गरीबी को आंका जाता है, इसमें और भी ज्यादा फैक्टर्स को शामिल किया जाता है. इसके अनुसार साल 2022 में 12.4 फीसदी आबादी गरीबी में है. इसमें बढ़ोतरी की वजह बच्चों में बढ़ती गरीबी है जो 2021 के मुकाबले डबल हो गई है.
गरीबी बढ़ी या घटी?
यूनाइटेड स्टेट्स सेंसस ब्यूरो के मुताबिक अगर पिछले 7 साल का डेटा देखेंगे तो गरीबी घटती हुई दिखाई देगी. लेकिन अगर इसकी तुलना 1959 के अमेरिका से करेंगे तो चौंकाने वाले आंकड़े दिखाई देंगे. नीचे दिए गए ग्राफ को देखिए 1959 में लगभग 4 करोड़ के करीब लोग गरीबी में जी रहे थे, तीन दशक बाद 1990 में भी लगभग इतने ही लोग गरीबी में थे और फिर 3 दशक बाद 2022 में भी लगभग इतने ही लोग गरीबी में जी रहे हैं. गरीबी में कमी आई है लेकिन बहुत कम.
हालांकि पर्सेंट में ये आकड़ें थोड़े बेहतर दिखते हैं. 1959 में गरीबी लगभग 22 फीसदी लोग गरीबी में जी रहे थे, वहीं 2022 में 11.5 फीसदी लोग गरीबी में हैं.
अमेरिकन इंडियन ज्यादा गरीबी में
- 21.2% भारतीय अमेरिकी और अलास्का के मूल निवासी गरीब हैं.
- 17.1% अश्वेत या अफ्रीकी अमेरिकी गरीब हैं.
- 17.9% हिस्पैनिक गरीब हैं.
- 7.7% श्वेत और गैर-हिस्पैनिक गरीब हैं.
- 9.1% एशियाई लोग गरीब हैं.
2022 में, श्वेत लोगों की गरीबी दर ऐतिहासिक रूप से 17.1% पर पहुंच गई, ये बहुत ज्यादा है.