उद्यमियों की मदद से इकोनॉमी को पटरी पर लाएगा चीन, बंद कमरे में शी जिनपिंग की बैठक

चीन अपनी इकोनॉमी को पटरी पर लाने के लिए नई सीरे से प्लानिंग कर रहा है. इसके लिए वह प्राइवेट उद्यमियों की मदद लेगा. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि चीन को अपने विचारों को एकजुट करने और अपने आत्मविश्वास को मजबूत करने की जरूरत है.

चीन के राष्ट्रपति की उद्यमियों के साथ बैठक. Image Credit: @PTI

Chinese economy: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सोमवार को चीन के प्रमुख उद्यमियों के साथ बंद कमरे में बैठक की. इस दौरान उन्होंने उद्यमियों से अपनी प्रतिभा का भरपूर इस्तेमाल करने का आग्रह किया, ताकि देश की आर्थिक विकास में और तेजी लाई जा सके. उन्होंने उद्यमियों से कहा है कि चीन को आपकी प्रतिभा और मेहनत की बहुत जरूरत है. क्योंकि आपका योगदान इस नए युग के दौरान चीन के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण रोल अदा करेगा.

चीनी समाचार आउटलेट Xinhua के मुताबिक, चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग ने उद्यमियों से कहा कि नया युग और नया सफर निजी अर्थव्यवस्था के विकास के लिए बहुत संभावनाएं रखता है. उन्होंने कहा कि अब अर्थव्यवस्था के विकास के लिए निजी उद्यमों और निजी उद्यमियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का समय आ गया है.

आत्मविश्वास को मजबूत करने की जरूरत

जिनपिंग ने कहा है कि चीन को अपने विचारों को एकजुट करने और अपने आत्मविश्वास को मजबूत करने की जरूरत है. साथ ही निजी अर्थव्यवस्था के स्वस्थ और उच्च गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र की वर्तमान वित्तीय चुनौतियां अस्थायी और स्थानीय हैं. इनमें सुधार की गुंजाइस है.

समस्या का समाधान करना होगा

चीन के राष्ट्रपति ने कहा है कि निजी उद्यमियों को उनके हक का भुगतान करने की समस्या का समाधान करना होगा. इसके लिए कानूनी निगरानी को मजबूत करने, जुर्माना और निरीक्षण को सुधारने पर ध्यान केंद्रित करना होगा. उन्होंने कहा कि निजी उद्यमियों और निजी उद्यमों के वैध अधिकारों और हितों की कानून के अनुसार प्रभावी ढंग से रक्षा करनी होगी. उन्होंने सरकार और व्यवसाय के बीच स्वच्छ संबंध का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें- UAE ने भारतीयों को दिया बहुत बड़ा गिफ्ट, खबर पढ़कर हो जाएंगे खुश

जिनपिंग ने कहा कि चीनी सरकार की नीतियों के कारण चीनी व्यवसायों और उनकी स्वतंत्रता पर चिंताएं बढ़ रही हैं. इस बीच, सरकार ने हाल के महीनों में विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसमें अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए कई प्रोत्साहन कदम उठाए गए हैं जो घरेलू खपत में कमी और व्यापक रियल एस्टेट मंदी से प्रभावित हुई है.

अमेरिका से तकनीकी प्रतिस्पर्धा

चीनी राष्ट्रपति की यह अपील अमेरिका के बढ़ते टैरिफ और दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के साथ बढ़ती तकनीकी प्रतिस्पर्धा के समय में आई है. इस तकनीकी लड़ाई ने जनवरी के अंत में चीनी स्टार्टअप डीपसीक के क्रांतिकारी एआई की रिलीज के बाद सुर्खियों में आ गई है, जो दावा करता है कि यह वर्तमान मॉडल्स के साथ प्रतिस्पर्धा करता है और इसके लिए बहुत कम प्रशिक्षण लागत की आवश्यकता होती है.

ये भी पढ़ें- एक्शन में डोनाल्ड ट्रंप, 10 हजार सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकाला; ये है वजह