अमेरिका में बच्चे को पालना सबसे महंगा, जन्म से 18 साल की उम्र तक पालने में आता है 2.5 करोड़ का खर्च

अमेरिका में अब बच्चे को जन्म से 18 साल की उम्र तक पालने का खर्च बहुत ज्यादा हो गया है. एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय एक बच्चे को बड़ा करने का कुल खर्च करीब $297,674 (यानी 2.56 करोड़ रुपए) है. इस बढ़ते खर्च की सबसे बड़ी वजहें घर का किराया, खाना, कपड़े और खासकर बच्चों की देखभाल है. हर साल एक बच्चे पर करीब 24 लाख रुपए का खर्च आता है.

अमेरिका में बच्चे को पालना सबसे महंगा Image Credit: Money 9

Parenting in America is expensive: अमेरिका में अब बच्चे को जन्म से 18 साल की उम्र तक पालने का खर्च बहुत ज्यादा हो गया है. एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय एक बच्चे को बड़ा करने का कुल खर्च करीब $297,674 (यानी 2.56 करोड़ रुपए) है. ये खर्च पिछले साल की तुलना में 25 फीसदी ज्यादा है. पहले ये आंकड़ा $237,482 (2.04 करोड़ रुपए) था.

ये हैं वजह

इस बढ़ते खर्च की सबसे बड़ी वजहें घर का किराया, खाना, कपड़े और खासकर बच्चों की देखभाल है. हर साल एक बच्चे पर करीब 24 लाख रुपए का खर्च आता है. चार राज्यों हवाई, नॉर्थ डकोटा, वॉशिंगटन और मैरीलैंड में एक बच्चे पर कुल खर्च 2.6 करोड़ रुपए से ज्यादा है. हवाई सबसे महंगा है. यहां खर्च 3.1 करोड़ रुपए से भी ऊपर है.

🇺🇸 अमेरिका में बच्चों की देखभाल और पालन-पोषण खर्च की तुलना

राज्य/क्षेत्रबच्चों की देखभाल (₹/साल)कॉलेज फीस (₹/साल)बच्चे को पालने का कुल खर्च (₹)आमदनी का प्रतिशत (Infant Care)टिप्पणी
कैलिफोर्निया₹18,00,000₹7,00,000₹2.56 करोड़ (औसतन)देखभाल खर्च कॉलेज से 2.5x ज्यादा
वॉशिंगटन डीसी₹23,00,000₹5,00,000₹2.56 करोड़ (औसतन)सबसे बड़ा अंतर
हवाई₹3.1 करोड़ से ज्यादासबसे महंगा राज्य
नॉर्थ डकोटा₹2.6 करोड़ से ज्यादाऊपर औसत से
वॉशिंगटन₹2.6 करोड़ से ज्यादाऊपर औसत से
मैरीलैंड₹2.6 करोड़ से ज्यादाऊपर औसत से
न्यू मैक्सिको21%सबसे ज्यादा बोझ आमदनी पर
साउथ डकोटा9.4%सबसे कम प्रतिशत खर्च

अमेरिकी सरकार कहती है कि child care पर आमदनी का 7 फीसदी से ज्यादा खर्च नहीं होना चाहिए. लेकिन किसी भी राज्य में ये नियम पूरा नहीं होता. न्यू मैक्सिको में लोग अपनी 21 फीसदी आमदनी infant care पर खर्च करते हैं. सबसे कम खर्च साउथ डकोटा में 9.4 फीसदी है.

यह भी पढ़ें: Trump Tariff: टेक कंपनियों की बल्ले-बल्ले! फोन, कंप्यूटर्स और चिप पर नहीं लगेगा रेसिप्रोकल टैरिफ