अमेरिका में आ सकती है सबसे बड़ी मंदी! निवेशक रे डालियो की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, 1930 जैसा खतरा
यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ नीति से जहां तमाम देश नाराज है, वहीं चीन से इससे बढ़ती दुश्मनी हालात को और बदतर कर सकते हैं. इस सिलसिले में दिग्गज निवेशक रे डालियो ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उनके मुताबिक अमेरिका के हालात बेहद खराब हो सकते हैं.

Recession fear in US: ब्रिजवॉटर एसोसिएट्स के फाउंडर और मशहूर निवेशक रे डालियो ने अमेरिका की अर्थव्यवस्था को लेकर सनसनीखेज चेतावनी दी है. 2008 के वित्तीय संकट की सटीक भविष्यवाणी करने वाले डालियो का कहना है कि यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्रेड नीतियों के चलते अमेरिका न सिर्फ मंदी की कगार पर है, बल्कि उससे भी बड़े संकट की ओर बढ़ रहा है.
हाल ही में एनबीसी के ‘मीट द प्रेस’ में डालियो ने कहा कि अमेरिका में बहुत बड़ी मंदी आने वाली है, लेकिन हालात इससे भी बदतर होने वाले हैं. 73 साल के इस अरबपति निवेशक ने अमेरिका के बढ़ते कर्ज, वैश्विक तनाव और ट्रंप की आर्थिक नीतियों को बड़ा खतरा बताया है. उनका मानना है कि वैश्विक मौद्रिक, राजनीतिक और भू-राजनीतिक व्यवस्था टूट रही है.
1930 जैसे खतरे की घंटी
अरबपति निवेशक रे डालियो ने 1930 के दशक की अस्थिरता से तुलना करते हुए कहा कि ये उस दौर से भी ज्यादा बुरे हालात हैं. नई टैरिफ नीतियां, अमेरिका का भारी-भरकम कर्ज और चीन जैसे उभरते वैश्विक ताकतों के साथ तनाव एक ऐसे संकट को जन्म दे सकती है जो सामान्य मंदी से कहीं ज्यादा खतरनाक होगा. ये अब तक की सबसे बड़ी मंदी का इशारा है. चूंकि 2024 के अंत तक अमेरिका का कर्ज जीडीपी का 121% हो चुका है, जो 2008 में 64% था. ऐसे में उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि चीन जैसे विदेशी कर्जदाताओं पर निर्भरता बढ़ेगी. कर्ज का यह बोझ अर्थव्यवस्था को तबाह कर सकता है. अगर कर्ज और बजट घाटे को कम करने की ठोस योजना नहीं बनी, तो हालात बेकाबू हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: PNB घोटाले का मास्टरमाइंड मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, तहव्वुर राणा की तरह क्या आएगा भारत?
अंतरराष्ट्रीय तनाव से बिगड़ेगी इकोनॉमी
रे डालियो ने चिंता जारि करते हुए कहा कि समस्या सिर्फ अर्थव्यवस्था तक सीमित नहीं है. आंतरिक संघर्ष और अंतरराष्ट्रीय तनाव से वैश्विक अर्थव्यवस्था बिगाड़ सकती है. यह सैन्य संघर्ष तक जा सकता है. इससे न सिर्फ आर्थिक मंदी का खतरा है, बल्कि इससे सामाजिक और वैश्विक स्थिरता का पूरा ढांचा टूट सकताा है.
Latest Stories

चीन ने ट्रंप को पटकनी देने के लिए चला 7 रत्नों वाला दांव, अब क्या करेगा अमेरिका

ट्रंप टैरिफ के बीच सिटीग्रुप ने S&P 500 इंडेक्स के टारगेट को किया ‘डाउनग्रेड’, हुआ 6000 पॉइंट से नीचे

स्मार्टफोन और कंप्यूटर के इंपोर्ट पर लगेगा ‘अलग-अलग टैरिफ’, अमेरिका ने कहा- नहीं रह सकते चीन पर निर्भर
