H-1B वीजा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 22 मार्च आखिरी तारीख; जानें पूरी डिटेल्स
अगर आप भी अमेरिका जाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. आज यानी 7 मार्च से H-1B वीजा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है, और 22 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करने का आखिरी मौका है. हर साल लाखों लोग H-1B वीजा के लिए आवेदन करते हैं, और इस साल भी दुनिया भर से बड़ी संख्या में आवेदन होने की उम्मीद है. अमेरिका जाना और वहां काम करना लंबे समय से लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है.

H-1B visa registration: अमेरिका में काम करने का सपना देखने वाले प्रोफेशनल्स के लिए अच्छी खबर है. H-1B वीजा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 मार्च 2025 से शुरू हो गई है और 22 मार्च 2025 तक चलेगी. अमेरिका की नागरिकता और आप्रवासन सेवा (USCIS) ने इसकी जानकारी दी है. यह वीजा उन विदेशी कर्मचारियों को दिया जाता है जो अमेरिकी कंपनियों में टेक्निकल और स्पेशलाइज्ड नौकरियों के लिए काम करना चाहते हैं. हर साल लाखों लोग इसके लिए आवेदन करते हैं.
H-1B वीजा क्या है
H-1B एक गैर-आप्रवासी वीजा है, जो प्रोफेशनल्स को अमेरिका में काम करने की अनुमति देता है. यह अमेरिकी कंपनियों को विदेशी पेशेवरों को नौकरी देने का अवसर प्रदान करता है. इस वीजा की सबसे ज्यादा मांग आईटी, इंजीनियरिंग, हेल्थकेयर, वित्त और रिसर्च जैसे सेक्टरों में होती है. हर साल USCIS 85,000 वीजा जारी करता है, जिसमें 65,000 जनरल कैटेगरी और 20,000 अमेरिकी मास्टर डिग्री धारकों के लिए रिजर्व होते हैं.
H-1B के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
- रजिस्ट्रेशन: कंपनियों को 7 मार्च से 22 मार्च 2025 के बीच अपने कर्मचारियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए $215 शुल्क देना होगा.
- लॉटरी प्रक्रिया: अगर आवेदन तय सीमा से अधिक होते हैं (जो लगभग तय है), तो USCIS रैंडम लॉटरी के जरिए चयन करेगा. लॉटरी का परिणाम 31 मार्च 2025 तक जारी होगा.
- आवेदन जमा करना: लॉटरी में चुने गए उम्मीदवार 1 अप्रैल 2025 से USCIS के पास अपना पूरा आवेदन जमा कर सकते हैं.
- वीजा अप्रूवल और जॉइनिंग: स्वीकृत आवेदकों को 1 अक्टूबर 2025 से अमेरिका में काम करने की अनुमति मिलेगी.
यह भी पढ़े: इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर आया लोगों का दिल, फरवरी में 19 फीसदी बढ़ी सेल; टाटा रही टॉप पर
इस साल H-1B वीजा प्रक्रिया में क्या नया है
- धोखाधड़ी की रोकथाम: USCIS ने फर्जी या डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन पर सख्ती बढ़ाई है और उल्लंघन करने वाली कंपनियों पर कार्रवाई करेगा.
- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया: अब अधिकांश प्रक्रिया डिजिटल होगी, जिससे आवेदन तेज और आसान होगा.
- शुल्क में बदलाव: पंजीकरण शुल्क $215 ही रहेगा, लेकिन अंतिम आवेदन शुल्क में बढ़ोतरी हो सकती है.
H-1B वीजा के लिए सुझाव
- समय पर रजिस्ट्रेशन करें और आखिरी समय का इंतजार न करें.
- एक ही कर्मचारी के लिए एक से ज्यादा रजिस्ट्रेशन न करें, नहीं तो अयोग्य घोषित किया जा सकता है.
- लॉटरी में चुने जाने पर सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें.
- USCIS की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट्स पर नजर रखें.
Latest Stories

दुबई के सरकारी बैंक ने शुरू की Crypto Trading, UAE बनेगा Crypto Hub, क्या आप भी कर सकते हैं ट्रेडिंग?

चीन में बढ़ता डिफ्लेशन संकट! 13 महीनों में पहली बार खुदरा महंगाई शून्य से नीचे

चीन के स्कूलों में शुरू होगा AI कोर्स, इस तरह के स्टूडेंट्स करेंगे पढ़ाई
