रूस ने बनाई कैंसर वैक्‍सीन, 2025 से मरीजों के लिए होगा उपलब्‍ध: रिपोर्ट

रूस ने कैंसर का वैक्सीन विकसित कर लिया है, जिसकी जानकारी रूस की समाचार एजेंसी ने दी है. बताया गया है कि यह वैक्सीन 2025 के शुरुआती महीनों में बाजार में उपलब्ध होगी. इसे mRNA टेक्नोलॉजी का उपयोग करके तैयार किया गया है.

रूस ने विकसित किया कैंसर का वैक्सीन Image Credit: tv9 भारतवर्ष

कैंसर (Cancer) का नाम सुनते ही लोगों में डर पैदा हो जाता है, क्योंकि यह एक गंभीर बीमारी है, जिसमें मरीज को अपनी जान जाने का डर सताने लगता है. इसका इलाज महंगा होने के कारण अक्सर मरीज उम्मीद छोड़ देते हैं. लेकिन अब रूस से एक राहत भरी खबर आई है. दरअसल रूस की समाचार एजेंसी TASS के अनुसार, रूस ने कैंसर वैक्सीन विकसित कर लिया है.

रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के निदेशक जनरल आंद्रेई काप्रिन (Andrey Kaprin) ने बताया कि इस mRNA वैक्सीन को कैंसर के खिलाफ लड़ने के लिए विकसित किया गया है. इसे कई रिसर्च सेंटरों के आपसी सहयोग से बनाया गया है.

कैंसर वैक्सीन की डिटेल

आंद्रेई काप्रिन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस वैक्सीन का प्री-क्लीनिकल ट्रायल सफल रहा है. ट्रायल में यह देखा गया कि यह वैक्सीन ट्यूमर को बढ़ने से रोकती है और कैंसर के फैलने की प्रक्रिया को भी कंट्रोल करती है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है, यह वैक्सीन 2025 की शुरुआत में मरीजों के लिए उपलब्ध होगी. इसे पूरी तरह फ्री में उपलब्ध किया जाएगा.

वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी इसे लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि देश कैंसर के इलाज के लिए टीकों और इम्यूनोमॉड्युलेटरी दवाओं के निर्माण के काफी करीब है. उन्होंने उम्मीद जताई थी कि यह नई तकनीक पर्सनल थेरेपी को अधिक प्रभावी बनाएगी.

कैसे काम करेगा mRNA कैंसर वैक्सीन?

mRNA वैक्सीन शरीर को एक खास संकेत देगा, जो शरीर के सेल को एक विशेष प्रोटीन बनाने के लिए कहेगी. यह प्रोटीन कैंसर कोशिकाओं जैसा होगा. यह प्रोटीन शरीर के इम्यून सिस्टम को खतरा समझाती है और उसके खिलाफ एंटीबॉडी बनाती है. ये एंटीबॉडी असली कैंसर कोशिकाओं को पहचानकर उन पर हमला करती हैं और उन्हें खत्म कर देती हैं.