Ukraine-Russia War: चेर्नोबिल परमाणु प्लांट पर रूस का ड्रोन हमला, जेलेंस्की बोले नॉर्मल है रेडिएशन लेवल

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर रूस के ड्रोन हमले की जानकारी दी. जेलेंस्की ने बताया कि यह हमला चेर्नोबिल परमाणु रिएक्टर पर हुआ है.

रूस ने चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र पर ड्रोन से किया हमला Image Credit: social media

Ukraine-Russia War: जहां एक तरफ भारत और अमेरिका यूक्रेन-रूस शांति वार्ता को लेकर बातचीत कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इस युद्ध का अंत होता नहीं दिख रहा. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जानकारी दी कि रूसी ड्रोन ने चेर्नोबिल के परमाणु संयंत्र पर हमला किया है. जेलेंस्की ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि एक रूसी ड्रोन हमला, जिसमें हाई-एक्सप्लोसिव वारहेड था, उसने प्लांट की चौथी इकाई की इलेक्ट्रिक प्रणाली पर हमला किया है.

जेलेंस्की ने बताया कि फिलहाल ड्रोन यूनिट को कंक्रीट वाले शेल्टर से ढका गया है, जो रेडिएशन से बचाता है. यह शेल्टर यूक्रेन, यूरोप, अमेरिका और अन्य देशों के सहयोग से बनाया गया था. उन्होंने कहा कि आग बुझा दी गई है, रेडिएशन का स्तर नहीं बढ़ा है और लगातार निगरानी की जा रही है. हालांकि, शुरुआती आकलन के अनुसार शेल्टर को काफी नुकसान हुआ है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने इस हमले का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें एक बड़ी संरचना से चमकती रोशनी और रात के आकाश में उठता धुआं दिखाई दे रहा है.

IAEA ने भी पुष्टि की

इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (IAEA) ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी टीम ने स्थानीय समयानुसार रात 2 बजे के आसपास चेर्नोबिल साइट पर एक विस्फोट सुना, जो न्यू सेफ कन्फाइनमेंट (NSC) से आया था. NSC, चेर्नोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र की चौथी यूनिट के अवशेषों को सुरक्षित रखता है. IAEA ने कहा कि उन्हें सूचित किया गया कि एक ड्रोन ने NSC की छत पर हमला किया.

चेर्नोबिल की चौथी यूनिट, जो यूक्रेन और बेलारूस की सीमा के पास स्थित है में 1986 में विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट ने सोवियत संघ और यूरोप के कई हिस्सों में भारी मात्रा में रेडिएशन फैला दिया था. बाद में इसे एक कंक्रीट और स्टील के सरकोफैगस से ढका गया, जिसे एक अंतरराष्ट्रीय समूह ने तैयार किया. इसे पूरा होने में दशकों लगे और 2017 में इसका निर्माण काम समाप्त हुआ. इसका कुल वजन 35,000 टन है.

रूस ने किए 133 ड्रोन हमले

रूस ने यूक्रेन पर 133 ड्रोन हमले किए, जिनमें से 73 ड्रोन मार गिराए गए, जबकि 58 अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सके. यह संख्या हाल के दिनों में ड्रोन हमलों के औसत के करीब है. यूक्रेनी सेना ने बताया कि 11 क्षेत्रों में ड्रोन मार गिराए गए, जो देश के एक बड़े हिस्से को कवर करते हैं. यह घटना जर्मनी में होने वाले म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन से कुछ घंटे पहले हुई. इस सम्मेलन में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और ज़ेलेंस्की के बीच मुलाकात होने वाली है.