Russia-Ukraine War: पुतिन की दो टूक, रूस की सुरक्षा से समझौता कर नहीं होगी कोई डील, नहीं बंद होंगे हमले

Russia-Ukraine War को लेकर गुरुवार को एक बड़ी खबर रूस से आई है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दो टूक कहा है कि वे रूस की सुरक्षा के साथ समझौता करते हुए युद्ध खत्म करने के लिए कोई डील नहीं करेंगे. इसके साथ ही पुतिन ने कहा है कि फिलहाल यूक्रेन पर हो रहे रूसी हमलों को रोकने का उनका कोई इरादा नहीं है.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन Image Credit: PTI

Russian President व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार 6 मार्च को कहा कि रूस की तरफ से यूक्रेन में युद्ध रोकने के लिए ऐसी कोई डील नहीं की जाएगी, जिसमें रूस की सुरक्षा पर आंच आए. इसके साथ ही पुतिन ने कहा कि फिलहाल यूक्रेन में रूस की तरफ से हो रहे हमलों में कोई कमी नहीं आने वाली है. रूसी सेना वहां तब तक हमले करती रहेगी, जब तक कि यूक्रेन को हथियार विहीन करने का लक्ष्य हासिल नहीं कर लिया जाता है.

रूसी की राजकीय समाचार एजेंसी ताश की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति पुतिन क्रेमलिन में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि रूस शांति चाहता है, लेकिन इस शांति की कीमत कभी भी रूस की सुरक्षा नहीं हो सकती है. पुतिन ने कहा कि यूक्रेन में रूसी कार्रवाई रोकने के लिए अगर कोई डील होती है, तो उस डील में सबसे पहली शर्त रूस की सुरक्षा रहेगी.

वहीं, इस दौरान युद्ध में जान गंवाने वाले एक सैनिक की मां ने जब पुतिन से पूछा कि क्या रूस अब पीछे हटने वाला है, तो इसका जवाब देते हुए पुतिन ने कहा कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है. क्योंकि, यह युद्ध स्थायी शांति लाने के लिए शुरू किया गया है, अगर बात अंजाम तक नहीं पहुंचती है, तो युद्ध में जान गंवाने वालों की कुर्बानी व्यर्थ चली जाएगी.

ट्रंप के प्रयासों पर क्या बोले?

इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से किए जा रहे प्रयासों और खासतौर पर रेयर अर्थ मटेरियल्स के लिए यूक्रेन के साथ प्रस्तावित समझौते को लेकर पुतिन ने कहा कि शांति के लिए सौदे का वही विकल्प मंजूर होगा, जिसमें रूस को लॉन्गटर्म सिक्योरिटी का भरोसा मिलेगा. इसके साथ ही पुतिन ने कहा कि रूस यूक्रेन की जमीन नहीं चाहिए, लेकिन जो रूसी लोगों का है, उसे किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जा सकता.

मैक्रों को लेकर क्या कहा?

पुतिन ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की तरफ से रूस को यूरोप के लिए खतरा बताए जाने और अन्य यूरोपीय देशों को फ्रांस के न्यूक्लियर हथियारों की सुरक्षा में लाने का प्रस्ताव रखने पर कहा कि कुछ लोग भूल गए हैं कि नेपोलियन के साथ क्या हुआ था. नेपोलियन फ्रांसीसी सम्राट था, जिसने 1812 में रूस को जीतने का प्रयास किया था, लेकिन अपनी सेना के ज्यादातर सिपाहियों के मारे जाने पर वापस लौटना पड़ा था. पुतिन ने मैक्रों का नाम लिए बिना कहा, अभी भी ऐसे लोग हैं जो नेपोलियन के दौर में वापस जाना चाहते हैं, लेकिन भूल जाते हैं कि उसका अंत कैसे हुआ था.