सऊदी अरब ने भारत-पाकिस्तान सहित 14 देशों के लिए वीजा पर लगाई अस्थाई रोक, ये है बड़ी वजह
सऊदी अरब ने हज को सुरक्षित बनाने के लिए भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश सहित 14 देशों के लिए उमराह, बिजनेस और विजिट वीजा पर अस्थाई रोक लगाई है. यह रोक जून तक लागू रहेगी. बिना रजिस्ट्रेशन हज करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. नियमों का उल्लंघन करने पर 5 साल का एंट्री बैन भी लग सकता है.

Saudi Arabia temporary visa: सऊदी अरब ने भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश सहित 14 देशों के खिलाफ बहुत बड़ा फैसला लिया है. सऊदी सरकार ने इन 14 देशों के लिए वीजा पर अस्थाई रोक लगा दी है. यह रोक जून के मध्य तक लागू रहेगी. हालांकि, इस साल की हज यात्रा खत्म होने पर रोक हटा दी जाएगी. इस वीजा रोक में उमराह वीजा के साथ-साथ बिजनेस और फैमिली विजिट वीजा भी शामिल हैं.
कहा जा रहा है कि सऊदी अधिकारियों ने यह कदम इसलिए उठाया है, ताकि लोग बिना सही रजिस्ट्रेशन के हज करने की कोशिश न करें. अधिकारियों का कहना है कि कई विदेशी नागरिक उमराह या विजिट वीजा पर सऊदी अरब आते हैं और फिर गैरकानूनी तरीके से रुककर हज में शामिल हो जाते हैं, जो नियमों के खिलाफ है.
ये भी पढ़ें- तू डाल डाल मैं पात पात… अब शुरू हुई ऑटो टैरिफ वार, कनाडा ने अमेरिका पर ठोका 25 फीसदी टैक्स
13 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अधिकारियों को हज यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए वीजा नियम सख्त करने के निर्देश दिए हैं. इस पहल के तहत, विदेशी नागरिक 13 अप्रैल तक ही उमराह वीजा के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसके बाद हज खत्म होने तक नए उमराह वीजा जारी नहीं किए जाएंगे.
ये हैं 14 देश
इस वीजा रोक से जिन 14 देशों के लोग प्रभावित हुए हैं, उनमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, मिस्र, इंडोनेशिया, इराक, नाइजीरिया, जॉर्डन, अल्जीरिया, सूडान, इथियोपिया, ट्यूनिशिया और यमन शामिल हैं. एक और देश का नाम रिपोर्ट्स में साफ तौर पर नहीं बताया गया है.
इसलिए उठाया यह कमद
यह कदम 2024 की उन दुखद घटनाओं के बाद उठाया गया है, जब हज के दौरान 1,000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी. इनमें से कई बिना अनुमति के हज करने आए थे. भीड़भाड़ और तेज गर्मी ने हालात को और बिगाड़ दिया था. सऊदी अधिकारियों का मानना है कि बिना रजिस्ट्रेशन वाले लोगों को हज में हिस्सा लेने से रोकने से जोखिम कम होगा और लोगों की जान सुरक्षित रहेगी.
ये भी पढ़ें- अमेरिकी अधिकारियों पर लगी ‘प्यार’ की पाबंदी, चीन में रोमांस करने पर सजा; इस साजिश से बचने के लिए अपनाया ये सूत्र
डिजिटल गाइड भी लॉन्च
सऊदी अरब ने हज और उमराह यात्रियों की मदद के लिए 16 अलग-अलग भाषाओं में एक डिजिटल गाइड भी लॉन्च की है. यह पहल यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने और उनकी धार्मिक यात्रा को आसान और सुचारू बनाने के लिए की गई है. साथ ही, अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि हज के दौरान अगर कोई व्यक्ति नियम तोड़कर गैरकानूनी रूप से रुकता है, तो उस पर सऊदी अरब में 5 साल तक के लिए एंट्री बैन लग सकता है. उन्होंने सभी से अपील की है कि अगर वे हज करना चाहते हैं, तो नियमों का पालन करें और सही तरीके से रजिस्ट्रेशन करवाएं.
Latest Stories

अमेरिका-चीन के युद्ध में पिस गया पाकिस्तान! शेयर बाजार 8,000 अंक गिरा, रोकनी पड़ी ट्रेडिंग

बाजार लहुलुहान, खून के आंसू रो रहे अरबपति, बस वॉरेन बफे की दौलत को लगे पंख; जानें कैसे बचे?

JP Morgan ने दी बड़ी चेतावनी, कहा- ट्रंप की टैरिफ नीति लागू हुई तो अमेरिका होगा मंदी की जद में
