ट्रंप को बधाई देकर घिरे शहबाज शरीफ, लोगों ने पूछा एक्स बैन, शराफत छोड़ कौनसा VPN किया यूज
यह पहला मामला नहीं है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट किया हो. दरअसल, शरीफ नियमित रूप से एक्स पर पोस्ट करते हैं. डोनाल्ड ट्रंप को बधाई संदेश देने के बाद शरीफ ने तुर्किये स्की रिसॉर्ट में आग लगने की घटना पर शोक संदेश पोस्ट किया था.
सोमवार को वाशिंगटन डीसी में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने के कुछ ही मिनटों बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्हें बधाई दी. लेकिन उनका बधाई संदेश जल्द ही एक तमाशा बन गया. लोगों ने उनसे सवाल पूछा कि वह कौन सा वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) इस्तेमाल कर रहे हैं. जबिक, एक्स को पाकिस्तानी सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया है और आम पाकिस्तानी इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देने के लिए एक्स का इस्तेमाल कैसे कर रहे हैं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, जोहान्सबर्ग में रहने वाले अहमद हसन बोबाक ने शरीफ को हिप्पोक्रेसी दिखाने के लिए पूछा कि आप कौन सा वीपीएन इस्तेमाल कर रहे हैं? दरअसल, प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने एक्स पर बधाई संदेश देते हुए कहा था कि डोनाल्ड ट्रम्प को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने पर मेरी हार्दिक बधाई. मैं पाकिस्तान-अमेरिका की स्थायी साझेदारी को मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.
शाहबाज शरीफ ने दी बधाई
शाहबाज शरीफ ने आगे लिखा कि पिछले कुछ वर्षों में हमारे दो महान देशों ने अपने लोगों के लिए क्षेत्र और उससे परे शांति और समृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम किया है. साथ ही हम भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेंगे. राष्ट्रपति ट्रम्प को उनके दूसरे कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं.
ये भी पढ़ें- 250 रुपये में SIP! म्यूचुअल फंड को और सही बनाने में जुटा सेबी, प्रस्ताव पर मांगे सुझाव
दरअसल, पाकिस्तान की शरीफ के नेतृत्व वाली पीएमएल (एन)-पीपीपी सरकार ने फरवरी 2024 में “राष्ट्रीय सुरक्षा, सार्वजनिक व्यवस्था और राष्ट्र की अखंडता को बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता का हवाला देते हुए एक्स पर प्रतिबंध लगा दिया था. यही वजह है कि पाकिस्तान की आम जनता अब उनसे एक्स के इस्तेमाल पर सवाल कर रही है.
पाकिस्तानी पब्लिक ने क्या कहा
विन्निपेग में रहने वाली नौशीन पीरवानी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प, कृपया ध्यान दें. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री खुद वीपीएन का उपयोग करके आपको एक्स पर बधाई दे रहे हैं. क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान में आपके मित्र एलोन मस्क के प्लेटफ़ॉर्म के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है. जबकि कुछ लोगों ने एक्स पर पोस्ट करने और शरीफ की हिप्पोक्रेसी के कंट्राडिक्शन की ओर इशारा किया.
भारतीय यूजर ने पूछा सवाल
वहीं, एक भारतीय एक्स यूजर ने पाकिस्तानी पीएम पर कटाक्ष किया. कृष्णकांत शर्मा ने कहा कि एक्स पाकिस्तान में प्रतिबंधित है, तो आपके देश के लोगों को कैसे पता चलेगा कि आप किस बारे में बात कर रहे हैं? शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में, सभी को समान माना जाता है. तो आप बाकी पाकिस्तान को एक्स तक एक्सेस क्यों नहीं देते. एक पाकिस्तानी यूजर ने एक्स पर संदेश के लिए शाहबाज शरीफ की आलोचना करते हुए उनके ऐसा करने की वैधता पर भी सवाल उठाया और कहा कि आप सभी को पाखंड करना बंद कर देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- तीसरे दिन 133 गुना सब्सक्राइब हुआ ये IPO, GMP दे रहा 34 फीसदी मुनाफे का संकेत