‘प्लेन क्रैश हो जाए तो मम्मी-पापा से पहले मुझे करें कॉल’: इस मैनेजर का अजीब फरमान
एक कोरियन कॉफी चेन के मैनेजर ने अपने कर्मचारियों से कहा कि अगर कोई बड़ी घटना हो जाए और वे काम पर नहीं आ सकें, तो पहले मैनेजर को मैसेज करें, फिर अपने परिवार को. यह मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने मैनेजर की आलोचना की है.
Plane Crash Call me before Family: ’90 घंटे काम’, ’70 घंटे काम’ जैसी सलाह को लेकर उन बॉस लोगों को आलोचना का सामना करना पड़ा है, अब एक और बॉस सुर्खियों में है जो कह रहा है कि अगर कोई बड़ी घटना हो जाए और कर्मचारी काम पर नहीं आ सके तो पहले बॉस को मैसेज करें.
दरअसल ये बॉस एक कोरियन कॉफी चेन का मैनेजर है. मामला तब शुरू हुआ जब एक इंटर्न ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि मैनेजर ने पार्ट-टाइम वर्कर्स से कहा है कि अगर कोई बड़ी घटना हो जाए – जैसे प्लेन क्रैश – और वे काम पर नहीं आ सकें, तो पहले मैनेजर को कॉल करें, फिर अपने परिवार को.
क्या हुआ था?
मैनेजर ने ये बात तब कही जब कोरिया में सबसे दर्दनाक प्लेन क्रैश हुआ था. 29 दिसंबर को, Jeju Air की एक फ्लाइट लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गई थी, जिसमें 179 लोग मारे गए थे. SCMP (साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट) के मुताबिक, एक सोशल मीडिया यूजर, जिसने खुद को Gong Cha कॉफी शॉप का इंटर्न बताया, उसी ने मैनेजर का ये मैसेज शेयर किया है.
मैसेज में लिखा था, “आज का प्लेन क्रैश देखा? छुट्टियों में कई लोग विदेश जाते हैं. अगर कोई क्रैश हो जाए, तो मम्मी-पापा को कॉल करने से पहले मुझे ‘एक और इंटर्न रख लो’ का मैसेज भेजना. लेकिन छुट्टी मत लेना.”
इंटर्न ने यह भी बताया कि मैनेजर अक्सर कर्मचारियों के साथ अपमानजनक बातें करता था और कहता था कि ये तो “स्टाफ की परीक्षा” ली जा रही है.
यह भी पढ़ें: Groww में लगे एक्स्ट्रा ‘W’ का क्या मतलब है, जानें Flipkart से रिश्ता तोड़कर कैसे बनी कंपनी
इंटर्न ने लिखा कि, “कृपया Gong Cha पर पैसा खर्च करके इसे सपोर्ट न करें. क्या यह एक पार्ट-टाइम वर्कर से कहने की बात है? एक एडल्ट के रूप में आपको शर्म नहीं आती? यह कितना निर्दयी है.”
बस यही पोस्ट जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कोरियन नेटिजन्स ने मैनेजर के इस रवैये की जमकर आलोचना की.
Gong Cha ने दिया जवाब
पोस्ट इतना वायरल हुआ कि अगले दिन, Gong Cha Korea ने अपनी वेबसाइट पर जवाब में माफी जारी की. उन्होंने माफीनामा में लिखा कि, “जांच में पाया गया कि यह घटना एक फ्रेंचाइज मैनेजर की व्यक्तिगत हरकतों के कारण हुई है. हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और संबंधित स्टाफ के खिलाफ उचित कार्रवाई कर रहे हैं. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए, हम अपने मैनेजमेंट सिस्टम को मजबूत कर रहे हैं और सुधार कर रहे हैं.”