श्रीलंका में महंगाई दर 2.1 फीसदी पर आई, कभी 70 फीसदी थी, अब डिफ्लेशन का डर !

श्रीलंका में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स में 2.1 फीसदी की गिरावट आई है. यह गिरावट साल 1961 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है. आर्थिक संकट से जूझ रहे इस देश को काफी राहत मिला है.

श्रीलंका में महंगाई दर में आई कमी Image Credit: PTI

श्रीलंका में नवंबर 2024 में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) में 2.1% की ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई है, जो 1961 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है. गौरतलब है कि 2022 में श्रीलंका ने अपने इतिहास के सबसे गंभीर आर्थिक संकट का सामना किया था, जब महंगाई दर 70% तक पहुंच गई थी. इस संकट ने देश में ईंधन और खाने पीने की वस्तुओं में भारी कमी पैदा कर दी थी, जिससे आम जनता का जीवन प्रभावित हुआ था. इस बात की भी आशंका है कि फरवरी में महंगाई इतनी कम हो जाए कि श्रीलंका को डिफ्लेशन का सामना करना पड़े. हालांकि सेंट्रल बैंक को उम्मीद है कि वह महंगाई दर को अपने लक्ष्य 5 फीसदी पर ला सकेगा.

महंगाई दर में इतनी बड़ी गिरावट का मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से मिले 2.9 बिलियन डॉलर का लोन और सरकार के किए गए कड़े सुधारात्मक उपाय हैं. इन कदमों में टैक्स बढ़ाना, सरकारी खर्च में कटौती और आर्थिक नीतियों में सुधार शामिल हैं. श्रीलंका के सेंट्रल बैंक ने यह भी संकेत दिया है कि आने वाले महीनों में महंगाई दर में और कमी आएगी. बैंक का लक्ष्य है कि अगले कुछ महीनों में इसे 5% तक लाया जाए.

राष्ट्रपति का भरोसा

सितंबर 2024 में निर्वाचित राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने आईएमएफ के साथ हुए समझौतों को बनाए रखने का वादा किया है. उन्होंने कहा है कि सरकार द्विपक्षीय लेनदारों, जैसे जापान, चीन और भारत, के साथ ऋण पुनर्गठन के लिए व्यक्तिगत समझौतों पर काम करेगी. इसका उद्देश्य 10 बिलियन डॉलर के ऋण पुनर्गठन को पूरा करना है. 2022 में श्रीलंका की अर्थव्यवस्था ने अभूतपूर्व संकट का सामना किया था. अप्रैल 2022 में मुद्रास्फीति 33.8% तक बढ़ गई थी, जबकि खाद्य मुद्रास्फीति 45.1% के चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई थी. इस स्थिति का कारण आवश्यक वस्तुओं की भारी कमी थी, जिसने देश की आपूर्ति श्रृंखला को प्रभावित किया.

फ्यूचर में होंगे और सुधार- राष्ट्रपति दिसानायके

सरकार और सेंट्रल बैंक द्वारा लिए गए सुधारात्मक कदम अब धीरे-धीरे रंग ला रहे हैं. सेंट्रल बैंक के अनुसार, श्रीलंका जल्द ही स्थिर आर्थिक स्थिति की ओर बढ़ेगा. राष्ट्रपति दिसानायके ने भी भरोसा जताया है कि देश महंगाई पर पूरी तरह नियंत्रण पा लेगा और एक मजबूत आर्थिक ढांचे की स्थापना करेगा. इस गिरावट के साथ श्रीलंका एक स्थिर और मजबूत आर्थिक भविष्य की ओर बढ़ रहा है.