जल्द ही धरती पर लौटेंगी सुनीता विलियम्स, स्पेसएक्स ने शुरू किया Crew-9 मिशन

नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव को लेकर क्रू ड्रैगन कैप्सूल केप कैनावेरल से रवाना हुआ. उनका मिशन नासा के बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स को वापस लाना है, जो बोइंग के स्टारलाइनर में थ्रस्टर की समस्या और हीलियम लीक होने के कारण घर वापस नहीं आ पाए थे.

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर Image Credit: PTI

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को पृथ्वी पर वापस लाने की कवायद शुरू हो गई है. इन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के लिए एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने मिशन लॉन्च किया है. सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे हुए हैं. सुरक्षा कारणों से इन्हें वापस लाने में अंतरिक्ष यान विफल रहा था. स्पेसएक्स ने Crew-9 मिशन के तहत नासा के इन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के लिए दो अंतरिक्ष यात्रियों को भेजा है.

नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव को लेकर क्रू ड्रैगन कैप्सूल केप कैनावेरल से रवाना हुआ. उनका मिशन नासा के बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स को वापस लाना है, जो बोइंग के स्टारलाइनर में थ्रस्टर की समस्या और हीलियम लीक होने के कारण घर वापस नहीं आ पाए थे.

जून में लॉन्च हुई बोइंग की पहली क्रू स्टारलाइनर उड़ान में बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स गए थे और उस समय केवल एक सप्ताह बिताने की उम्मीद थी. हालांकि, तकनीकी समस्याओं में आई खराबी के बाद नासा ने बोइंग के स्टारलाइनर को बहुत जोखिम भरा माना, जिससे उनके वापसी में देरी हुई. जब वे वापस आएंगे, तो अंतरिक्ष में आठ महीने से अधिक समय बिता चुके होंगे.

नासा के एक अधिकारी ने बताया कि नियोजित मिशन के अलावा अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने का कोई तरीका नहीं था. इसके परिणामस्वरूप, नासा ने स्पेसएक्स के नए लॉन्च किए गए चालक दल के आकार को कम कर दिया ताकि वापसी की यात्रा पर विल्मोर और विलियम्स के लिए दो खाली सीटें छोड़ी जा सकें. उन्होंने यह भी कहा कि सुनीता विलियम्स ने तब से आईएसएस की कमान संभाल ली है, जो जल्द ही अपने सामान्य चालक दल के आकार सात पर वापस आ जाएगा. हेग और गोरबुनोव के पहुंचने के बाद, वे स्पेसएक्स कैप्सूल में पृथ्वी पर वापस आ सकेंगे.

पिछले कुछ सालों में बोइंग को अपने स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान के साथ कई असफलताओं का सामना करना पड़ा है, जिसमें 2019 की एक असफल मानवरहित उड़ान भी शामिल है. इन्हीं कारणों को ध्यान में रखते हुए नासा ने बचाव मिशन के लिए स्पेसएक्स को चुना. आपको बता दें कि नासा ने पहले इस मिशन के लिए चार लोगों का चयन किया था, लेकिन जेना कार्डमैन और स्टेफनी विल्सन को हटा दिया गया ताकि वापसी उड़ान में विल्मोर और सुनीता विलियम्स के लिए जगह बनाई जा सके.