टैरिफ वॉर शुरू, अमेरिका के बाद चीन ने लगाया टैरिफ, 10 मार्च से 15% तक बढ़ाया टैक्स
चीन ने अमेरिका के खिलाफ पलटवार करते हुए अमेरिका से आने वाली कुछ खास चीजों पर 10-15% का नया टैरिफ यानी आयात शुल्क लगाने का निर्णय लिया है. यह फैसला 10 मार्च से लागू होगा. बता दें इससे पहले अमेरिका ने कनाडा और मेक्सिको पर 25 पर्सेंट टैरिफ लगाया था, जो 4 मार्च से लागू हो गया है.
US-China Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से मंगलवार को कनाडा और मेक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला के बाद अब चीन ने अमेरिका के खिलाफ पलटवार किया है. चीन ने ऐलान किया है कि 10 मार्च से अमेरिका से आने वाली कुछ खास चीजों पर 10-15% का नया टैरिफ यानी आयात शुल्क लगेगा. इसमें अमेरिकी चिकन, गेहूं, मक्का और कपास पर 15% का टैरिफ शामिल है, जबकि सोयाबीन, सूअर का मांस, बीफ, सीफूड, फल, सब्जियां और डेयरी प्रोडक्ट्स पर 10% का टैरिफ बढ़ेगा. चीन के इस फैसले से दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर फिर से गरमा गया है.
US की इन 15 कंपनियों पर भी गिरी गाज
चीन के वित्त मंत्रालय ने न सिर्फ अमेरिका से आने वाले सामानों पर नया टैरिफ लगया है, बल्कि मंगलवार को ही चीन ने 15 अमेरिकी कंपनियों को अपनी “अनरिलायबल एंटिटी लिस्ट” यानी भरोसेमंद लायक न होने वाली कंपनियों की सूची में डाल दिया है. यानी भविष्य में इन कंपनियों का चीन से आयात-निर्यात का धंधा बंद हो सकता है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक लिस्ट में डाली गई कुल कंपनियों में से 10 कंपनियां जैसे जनरल डायनेमिक्स लैंड सिस्टम्स और स्काईडियो इंक, डिफेंस सेक्टर से जुड़ी हुई हैं. चीन के मुताबिक इन कंपनियों पर ताइवान को हथियार बेचने या सैन्य तकनीक में मदद करने का आरोप है. चीन का कहना है कि इन कंपनियों के बड़े अफसरों को चीन में एंट्री नहीं मिलेगी. साथ ही उनके वर्क परमिट भी रद्द किए जाएंगे. पिछले महीने भी चीन ने दो अमेरिकी कंपनियों PVH ग्रुप (फैशन) और इल्यूमिना (बायोटेक) को इस लिस्ट में डाला था.
अमेरिका ने शुरू किया था टैरिफ वॉर
टैरिफ की ये जंग सबसे पहले यूएस ने शुरू की मंगलवार की आधी रात से ही ट्रंप सरकार ने चीन, कनाडा और मैक्सिको से आने वाले सामानों पर भारी-भरकम टैरिफ लगा दिए. कनाडा और मैक्सिको से हर चीज पर 25% टैरिफ और चीन से आने वाले सामानों पर पहले से मौजूद टैरिफ के ऊपर 10% का नया टैरिफ जोड़ा गया है. ट्रंप का कहना है अगर ये देश अमेरिका में अपनी फैक्ट्रियां बनाएंगे, तो कोई टैरिफ नहीं देना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: Pi Coin में आएगी 234 फीसदी की तेजी! अमरीका-चीन ने उठाया बड़ा कदम, अब इसका इंतजार
कनाडा-मैक्सिको का पलटवार
अमेरिका के टैरिफ बढ़ाए जाने से कनाडा और मैक्सिको भड़क गए हैं. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने इसे “गलत फैसला” बताया और जवाब में 155 अरब डॉलर के अमेरिकी सामानों पर 25% टैरिफ लगा दिया है, इसमें से 30 अरब का टैरिफ तुरंत लागू हो गया है, बाकी अगले कुछ हफ्तों में शुरू होगा. वहीं मैक्सिको ने ड्रग माफिया पर नकेल कसने और अमेरिका में अवैध माइग्रेशन रोकने के लिए 10,000 नेशनल गार्ड तैनात किए हैं.