200 रुपये के संतरे के जूस ने जिता दिए 2600 करोड़, ऐसे खुली इस शख्स की किस्मत

अमेरिका में रहने वाले एक शख्स की किस्मत ने एक छोटे से फैसले से पलट गई. 1 मई 2024 को, उन्होंने $5 की ऑरेंज जूस वापस करने के बाद Powerball लॉटरी के दो टिकट खरीदे, और दूसरे टिकट ने उन्हें 2,600 करोड़ रुपये का जैकपॉट दिलवाया.

तायब सुआमी की किस्मत ने एक छोटे से फैसले से पलट गई.

अगर आप 5 रुपये की चीज वापस करने के लिए दुकान पर जाएं और 2,600 करोड़ रुपये की लॉटरी जीत जाएं, तो इसे क्‍या कहेंगे? आपका जवाब होगा कि ऐसा सिर्फ सपने में होता है लेकिन अमेरिका के न्यू जर्सी में रहने वाले तैयब सुआमी (Tayeb Souami) के साथ ऐसा हकीकत में हुआ है. उनके एक छोटे से फैसले ने उनकी किस्मत बदल दी.

1 मई 2024 को, तैयब सुआमी ने Hackensack के ShopRite से $5 की ऑरेंज जूस की बोतल खरीदी थी. लेकिन उनकी पत्नी ने उन्हें जूस लौटाने को कहा क्योंकि वही जूस दूसरी दुकान पर $2.50 में मिल रहा था. जब सुआमी जूस लौटाने गए, तो उन्होंने Powerball लॉटरी का पोस्टर देखा, जिसमें $306 मिलियन (लगभग ₹2,600 करोड़) का जैकपॉट था. उन्होंने रिफंड से दो लॉटरी टिकट खरीदा था .

दूसरे दिन टिकट ने बदली किस्मत

अगले दिन सुआमी ने टिकट चेक किया और पहले टिकट से निराशा हाथ लगी. लेकिन जब उन्होंने दूसरे टिकट को चेक किया, तो मशीन ने उन्हें इसे वेरिफाई करने के लिए कहा. फिर रिटेलर ने उन्हें बताया कि वह जैकपॉट जीत चुके हैं.

फूड कंपनी में अकाउंटेंट

ABC न्यूज के रिपोर्ट के अनुसार, सुआमी अफ्रीका से हैं और एक फूड इंपोर्ट कंपनी में अकाउंटेंट का काम करते हैं. लॉटरी जीतने के बाद उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी. इस खबर को इतने दिन बात बताने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अपनी नौकरी के वजह से अभी तक उन्होंने इस बात को नहीं बताया था. सुआमी ने कहा कि वह चाहते है कि जिस कंपनी में काम करते है वहां के इंप्लाई का सही से ध्यान रखा जाए.

पैसों का क्या करेंगे

तायब सुआमी चार बच्चों के पिता है. जब उनके पूछा गया कि वह इन पैसो का क्या करेंगे तो उन्होने बताया कि अपनी जीती हुई रकम का सही इस्तेमाल करने के लिए एक वित्तीय सलाहकार से बात करेंगे. वह पैसों से अपनी परिवार की जरूरतों और अपनी बेटियों की पढ़ाई पर पैसा खर्च करेंगे. उन्होंने अपनी बेटी के कॉलेज की फीस के लिए एक हफ्ते पहले ही लोन लिया था. रिपोर्ट के अनुसार, टैक्स कटने के बाद उन्हें 183 मिलियन डॉलर से ज्यादा मिलेंगे.