पाकिस्तान में चलती ट्रेन पर आतंकी हमला, 9 बोगियों में करीब 400 यात्री हैं सवार

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकियों ने जाफर एक्सप्रेस पर हमला कर दिया, जिसमें ट्रेन का ड्राइवर घायल हो गया है. बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली और कुछ यात्रियों को बंधक बनाने का दावा किया गया है. सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं, जबकि बलूचिस्तान सरकार ने आपातकालीन सेवाएं शुरू कर दी हैं.

पाकिस्तान में आतंकी हमला. Image Credit: @tv9

Terrorist Attack on Train: पाकिस्तान में चलती ट्रेन के ऊपर बहुत बड़ा आतंकी हमला हुआ है. आंतकियों ने यात्रियों से भरी ट्रेन पर गोलीबारी की है. इस हादसे में ट्रेन का ड्राइवर घायल हो गया है. घटना दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान की बताई जा रही है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जाफर एक्सप्रेस अपनी 9 बोगियों में करीब 400 यात्रियों को लेकर लूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी, तभी आतंकियों ने रास्ते में गोलीबारी शुरू कर दी.

द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक बयान में कहा गया है कि अलगाववादी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हमले की जिम्मेदारी ली और कहा कि उन्होंने ट्रेन से सुरक्षा बलों सहित लोगों को बंधक बना लिया है. हालांकि, स्थानीय सरकार या रेलवे के अधिकारियों ने बंधक होने की पुष्टि नहीं की है.

ये भी पढ़ें- भारत दौरे पर आ रहे न्यूजीलैंड के पीएम बोले, भारत के साथ चाहते हैं व्यापक व्यापार साझेदारी

सरकार ने शुरू की इमरजेंसी सेवाएं

रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बल बलूचिस्तान के बोलन जिले के मुश्कफ इलाके में घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. सरकारी प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा कि बलूचिस्तान सरकार ने इमरजेंसी सेवाएं शुरू कर दी हैं. साथ ही स्थिति से निपटने के लिए सभी तरह के संस्थानों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

बलूच लिबरेशन आर्मी की क्या है मांग

पाकिस्तान का बलूचिस्तान क्षेत्र आतंकवाद से ग्रसित है. यहां दशकों से जारी विद्रोह के चलते सरकार, सेना और चीनी हितों पर बार-बार हमले होते रहे हैं. अलगाववादी संगठन, खासकर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA), बलूचिस्तान की स्वतंत्रता की मांग कर रहे हैं. ये विद्रोही समूह लंबे समय से सरकार के खिलाफ लड़ रहे हैं. उनका कहना है कि बलूचिस्तान के समृद्ध गैस और खनिज संसाधनों का सही लाभ उन्हें नहीं मिल रहा है, बल्कि उनका शोषण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- चीन में बढ़ता डिफ्लेशन संकट! 13 महीनों में पहली बार खुदरा महंगाई शून्य से नीचे