Tesla EV की सेल्स हुई धड़ाम, क्या अमीरों की लिस्ट में खत्म हो जाएगी Elon Musk की बादशाहत?

Tesla EV की सालाना सेल्स में बड़ी गिरावट आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक एक दशक में पहली बार टेस्ला ईवी की सेल्स में गिरावट आई है. हालांकि, मस्क ने अपने निवेशकों के साथ हुई एक बैठक में दावा किया है कंपनी 20 से 30 फीसदी तक ग्रोथ हासिल कर सकती है. बहरहाल, बड़ा सवाल यह है कि क्या टेस्ला ईवी की सेल्स घटने से दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एलन मस्क की बादशाहत को भी खतरा पैदा हो सकता है?

टेस्ला के शेयरों की वजह से ही एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. Image Credit: Money9

Elon Musk को दुनिया का सबसे अमीर शख्स बनाने वाली उनकी कंपनी Tesla को पिछले वर्ष कई मुश्किलों का समाना करना पडा. इसके बाद अब सालाना सेल्स के डाटा भी सामने आए हैं, जिनसे पता चलता है कि एक दशक में पहली बार Tesla EV के सेल्स नंबर घटे हैं. हालांकि, पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की सेल्स स्लो हुई है.

बहरहाल, मस्क के लिए यह झटका महंगा पड़ सकता है. क्योंकि, मस्क ने पिछले दिनों इन्वेस्टर्स के साथ हुई एक बैठक में बताया था कि वे 2025 में वे कंपनी में 20% से 30% की ग्रोथ देखते हैं. मस्क का कहना है कि 2025 की पहली छमाही में टेस्ला नई किफायती कारें लॉन्च करेगी, जिससे कंपनी की ग्रोथ होगी.

टेस्ला ने गुरुवार को अपने सालाना सेल्स के नंबर जारी करते हुए बताया कि साल के अंत में कंपनी ने चौथी तिमाही में डिलीवरी को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया. हालांकि, इसके बाद भी कंपनी 17.9 लाख कारें बेच पाई, जो 2023 की तुलना में 1.1 फीसदी कम है.

टेस्ला का शेयर लुढ़का

सेल्स कम होने की जानकारी सामने आने और प्रॉफिट घटने की आशंका के बीच गुरुवार को अमेरिका के नैस्डैक इंडेक्स में लिस्टेड टेस्ला के शेयर में अमेरिकी समय के मुताबिक दोपहर 1:28 बजे तक टेस्ला के शेयर्स में 6.70 फीसदी की गिरावट आ चुकी थी. वहीं, EV सेल्स में कमी और चीनी EV मेकर BYD के लगातार हावी होने की वजह से टेस्ला के शेयर में पिछले 5 दिन में 19 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है.

क्या कायम रहेगी बादशाहत

फोर्ब्स की Real Time Billionaires List में गुरुवार को Elon Musk टॉप लूजर रहे. वहीं, फेसबुक के मालिक मार्क जकरबर्ग टॉप गेनर रहे. इस सूची के हिसाब से 24 घंटे के भीतर एलन मस्क की दौलत में करीब 1600 करोड़ डॉलर की कमी आई है. हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि इसके बाद भी मस्क इस लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं. लिस्ट में दूसरे नंबर पर अमेजन के संस्थापक जेफ बेजॉस हैं, जिनकी नेटवर्थ 233.3 अरब डॉलर है. वहीं, मस्क की नेटवर्थ 405 अरब डॉलर है. इस तरह फिलहाल, इस सूची में मस्क की बादशाहत कायम रहने वाली है.