थाईलैंड में अब ठिकाना बनाना होगा आसान, जानें कितना लगेगा पैसा, और मंथली क्या आएगा खर्च

थाईलैंड ने रिमोट वर्क और रिटायरमेंट वीजा लॉन्च किए हैं, इन वीजा के माध्यम से आप थाईलैंड में लंबे समय तक रह सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको कुछ क्राइटेरिया को पूरा करना होगा.

थाईलैंड ने रिमोट वर्क और रिटायरमेंट वीजा लॉन्च किए हैं, Image Credit: Image by tawatchai07 on Freepik

टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए दुनियाभर में फेमस थाईलैंड अब लोगों को लंबे समय तक देश में रहने का मौका दे रहा है. यह अवसर खासकर उनके लिए ज्यादा सही है जो रिमोट वर्क करते हैं या फिर रिटायरमेंट के बाद थाईलैंड में आराम से समय बिताना चाहते हैं. इसके लिए थाईलैंड ने दो नए वीजा प्रोग्राम लॉन्च किए हैं. इन वीजा के माध्यम से आप थाईलैंड में लंबे समय (10 साल) तक रह सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको कुछ क्राइटेरिया को पूरा करना होगा. आइए थाईलैंड के इस नए वीजा नियम के बारे में विस्तार से जानते हैं.

क्या है लॉन्ग रेजिडेंशियल प्रोग्राम

थाईलैंड में जो विदेशी नागरिक लंबे समय तक रहना चाहते हैं, उनके लिए दो वीजा प्रोग्राम लॉन्च किए गए हैं – रिमोट वर्क वीजा और रिटायरमेंट वीजा. इन दोनों वीजा प्रोग्राम के लिए कुछ क्राइटेरिया तय किए गए हैं. अगर आप इन क्राइटेरिया को पूरा करते हैं, तभी आपको वीजा दिया जाएगा.

रिमोट वर्क वीजा

यह वीजा उन लोगों के लिए है जो घर से काम करते हैं. इस वीजा के लिए आपको अपने देश में नौकरी के प्रमाण (जैसे कि नौकरी का कॉन्ट्रैक्ट) दिखाने होंगे. इसके अलावा, आपको अपनी बैंक स्टेटमेंट या पे स्लिप्स दिखाकर यह साबित करना होगा कि आपके पास कम से कम 5,00,000 थाई बात (लगभग ₹12.4 लाख ) हैं.

क्राइटेरिया

रिटायरमेंट वीजा (वेल्थी पेंशनर वीजा)

यह वीजा रिटायर होने वालों के लिए है, जो लंबे समय के लिए थाईलैंड में रहना चाहते हैं. इस वीजा की वैधता 10 साल होती है, और इसे रिन्यूएबल की सुविधा भी है. इसके लिए कुछ शर्तें हैं, जैसे कि आवेदनकर्ता की आय $80,000 (लगभग ₹68.7 लाख) सालाना होनी चाहिए. अगर यह शर्त पूरी नहीं होती तो $40,000 (₹34.35 लाख) की आय और थाईलैंड में $250,000 (₹2.14 करोड़) का निवेश करके यह वीजा प्राप्त किया जा सकता है.

क्राइटेरिया:

एक महीना रहने में कितना आता है खर्च (भारतीय रुपये में)

मिंट अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, बैंकॉक में एक कपल्स के लिए एक महीने रहने का अनुमानित खर्च