HomeWorldThe Latest List Of Henley Passport Index Released In October 2024 Has Revealed The 5 Strongest Passports In The World
ये हैं दुनिया के 5 सबसे ताकतवर पासपोर्ट, अमेरिका का नाम नहीं है शामिल
अक्टूबर 2024 में दुनिया के सबसे मजबूत पासपोर्ट की सूची जारी हो गई है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की इस सूची में हमें जानकारी मिलती है कि किस देश का पासपोर्ट सबसे अधिक शक्तिशाली है.
सिंगापुर
दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट में पहला स्थान सिंगापुर का है. यदि आपके पास सिंगापुर का पासपोर्ट है, तो आप बिना वीजा के 195 देशों में आराम से यात्रा कर सकते हैं.
1 / 5
जापान
दूसरे स्थान पर कई देश हैं जिनमें फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और स्पेन शामिल हैं. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार, इन देशों के पासपोर्ट पर 192 देशों की यात्रा बिना वीजा के की जा सकती है.
2 / 5
स्वीडन
इस सूची में तीसरे स्थान पर भी कई देश हैं जिनमें ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, फिनलैंड, आयरलैंड, लक्जमबर्ग, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया और स्वीडन शामिल हैं. इन देशों के पासपोर्ट पर 191 देशों की यात्रा बिना वीजा के संभव है.
3 / 5
यूनाइटेड किंगडम
चौथे स्थान पर 5 देश हैं जिनमें बेल्जियम, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, स्विट्ज़रलैंड और यूनाइटेड किंगडम शामिल हैं. इन देशों के पासपोर्ट पर 190 देशों की यात्रा वीजा के बिना की जा सकती है.
4 / 5
ऑस्ट्रेलिया
इस सूची में पांचवें स्थान पर 2 देश हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया और पुर्तगाल शामिल हैं. इन देशों के पासपोर्ट पर 189 देशों की यात्रा बिना वीजा के की जा सकती है.