मैकलान ने पेश की दुनिया की सबसे पुरानी सिंगल माल्ट व्हिस्की, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

मैकलान ने अपनी 200वीं वर्षगांठ के मौके पर टाइम स्पेस कलेक्शन के तहत दो खास व्हिस्की पेश की हैं, जिसमें से एक 84 साल पुरानी सिंगल माल्ट व्हिस्की है. जो भारतीय रुपये के हिसाब से 1,59,54,802 रुपये रखी गई है.

मैकलन ने अपनी सबसे पुरानी, ​​दुर्लभतम स्कॉच व्हिस्की 190,000 डॉलर प्रति बोतल के हिसाब से जारी की है. Image Credit: bloomberg.com

मैकलान ने अपनी 200वीं वर्षगांठ के मौके पर टाइम स्पेस कलेक्शन के तहत दो खास व्हिस्की पेश की हैं, जिसमें से एक 84 साल पुरानी सिंगल माल्ट व्हिस्की है. यह मैकलान की अब तक की सबसे पुरानी व्हिस्की है. इस व्हिस्की को दो तरह के ओक बैरल्स में रखा गया है—एक अमेरिकी ओक में और दूसरा यूरोपीय ओक में, दोनों को शेरी के साथ सीज़ किया गया था और स्पाईसाइड, स्कॉटलैंड में परिपक्व किया गया.

व्हिस्की का कैसा है स्वाद और रंग?

43.6 फीसदी ABV(alcohol by volume) पर, यह व्हिस्की गहरे रंग साथ आती है. इसमें जले हुए अनानास, क्रिस्टलाइज्ड अदरक, सौंफ, ब्लैकबेरी जैम, मीठे लकड़ी का धुआं, कैरामेलाइज्ड चीनी, डार्क चॉकलेट और टोस्टेड ओक की सुगंध शामिल हैं. जिसे एक आकर्षक बर्तन में रखा गया है.

मैकलान की 200वीं सालगिरह के मौके पर मास्टर व्हिस्की निर्माता किर्स्टीन कैंपबेल ने 1940 के दशक की व्हिस्की का चयन किया. उन्‍होंने कहा कि आठ दशक पहले बनी व्हिस्की को सूंघना, चखना और चुनना, व्हिस्की निर्माता के जीवन में एक असाधारण दुर्लभ अवसर है और यह मेरे लिए एक अनमोल अनुभव है.

कितनी है इसकी कीमत?

मैकलन ने अपनी सबसे पुरानी, ​​दुर्लभतम स्कॉच व्हिस्की 190,000 रुपये डॉलर प्रति बोतल के हिसाब से जारी की है. जो भारतीय रुपये के हिसाब से 1,59,54,802 रुपये है.

कैसी है पैकेजिंग?

इस व्हिस्की की खासियत और महत्व को दिखाने के लिए, इसे स्कॉटिश कारीगरों द्वारा बनाई गई एक विशेष पैकेजिंग में पेश किया गया है. यह पैकेजिंग तरल, कांच, कांस्य और लकड़ी का एक अनूठा संयोजन है, जो व्हिस्की के महत्व को सही तरीके से दर्शाता है. मूर्तिकार सास्किया रॉबिन्सन ने एक अनोखी मूर्ति बनाई है जिसमें तीन हाथ हैं. व्हिस्की इसके ऊपर रखी गई है. मूर्ति बनाने से पहले, उन्होंने कई चित्र बनाए और हर छोटे-detail को बहुत ही सटीकता से उतारा है. यह मूर्ति कांस्य में ढली हुई है.