UAE में एक नहीं होते हैं सात राजा; जानें दुबई किसके पास और सबका किंग कौन

दुबई के क्राउन प्रिंस हमदान बिन मोहम्मद अल मक्तूम 8 अप्रैल को भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर आ रहे हैं. यह दो दिवसीय यात्रा भारत और यूएई के बीच व्यापारिक और रक्षा सहयोग को और मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है. यूएई में सात अमीरात हैं और हर अमीरात पर एक अलग शासक शासन करता है.

यूएई में सात अमीरात हैं और हर अमीरात पर एक अलग शासक शासन करता है. Image Credit:

India-UAE Relations: दुबई के क्राउन प्रिंस हमदान बिन मोहम्मद अल मक्तूम 8 अप्रैल को अपनी पहली भारत यात्रा पर आ रहे हैं. यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर हो रही है और दो दिन की होगी. इस दौरान वे भारत और UAE के बीच व्यापारिक, रक्षा और सामरिक संबंधों को और मजबूत करने पर बातचीत करेंगे. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात करेंगे. गौरतलब है कि दुबई के क्राउन प्रिंस अल मक्तूम UAEके रक्षा मंत्री भी हैं. उनकी यात्रा से एक बार फिर UAE और दुबई को लेकर लोगों के बीच चर्चा शुरू हो गई है. बहुत कम लोग जानते हैं कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) एक नहीं बल्कि सात अमीरों (राजाओं) का देश है, जहां हर अमीरात (प्रदेश) पर एक अलग शासक राज करता है

सात अमीरातों से मिलकर बना UAE

UAE फारस की खाड़ी के तट पर स्थित एक संघीय देश है, जिसकी स्थापना 2 दिसंबर 1971 को सात अमीरातों के मिलन से हुई थी. इनमें अबू धाबी, दुबई, शारजाह, अजमान, फुजैरा, उम्म अल क्वैन और बाद में शामिल हुआ रास अल खैमा शामिल हैं. यह देश एक संविधानिक राजतंत्र के रूप में कार्य करता है, जहां फेडरल सुप्रीम काउंसिल राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का चुनाव करती है. अब तक परंपरा रही है कि अबू धाबी का शासक राष्ट्रपति और दुबई का शासक प्रधानमंत्री बनता है. दुबई का कमान अल मक्तूम फैमिली के हाथ में है और UAE का कमान अल नाहयान फैमिली के पास हैे. इसी परिवार के पास पूरे UAE की कमान है.

भारत-UAE के बीच 83.6 बिलियन का ट्रेड

वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) में भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच द्विपक्षीय व्यापार $83.6 बिलियन तक पहुंच गया है. UAE, भारत का दूसरा सबसे बड़ा एक्सपोर्ट डेस्टिनेशन और तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक पार्टनर बन चुका है. वर्ष 1970 में दोनों देशों के बीच व्यापार केवल $180 मिलियन था, जो FY23 में बढ़कर $84.84 बिलियन तक पहुंच गया. आने वाले पांच वर्षों में भारत और UAE $100 बिलियन के गैर-तेल व्यापार का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Nike, Adidas पर सबसे बड़ा संकट, ट्रंप टैरिफ से हिला जूते का पावरहाउस, इस छुटकू देश के पीछे पड़ा USA

कुल जनसंख्या का 30 फीसदी भारतीय

UAE भारत में $21.9 बिलियन की FDI के साथ सातवां सबसे बड़ा निवेशक है. UAE में 35 लाख से अधिक भारतीय रह रहे हैं, जो वहां की कुल जनसंख्या का लगभग 30 फीसदी हैं. भारतीय समुदाय न केवल UAE में सबसे बड़ा प्रवासी समूह है, बल्कि उनकी भेजी गई रेमिटेंस भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में महत्वपूर्ण योगदान देती है.