ये हैं भारत की सबसे महंगी स्ट्रीट मार्केट, जहां करोड़पति..अरबपति करते है शॉपिंग
ग्लोबल रियल एस्टेट सलाहकार कुशमैन एंड वेकफील्ड ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट का नाम ‘मेन स्ट्रीट्स अक्रॉस द वर्ल्ड 2024’ का 34 वां संस्करण जारी किया है. इस रिपोर्ट में 138 सबसे महंगे शहरों का नाम जारी किया गया है.
क्या आपने भारत के सबसे महंगी स्ट्रीट मार्केट के बारे में सुना है. आज हम आपको बताएंगे की भारत का कौन-कौन सी मार्केट सबसे महंगी है, जहां करोड़पति और अरबपति अक्सर शॉपिंग करने जाते है. दरअसल, ग्लोबल रियल एस्टेट सलाहकार कुशमैन एंड वेकफील्ड ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट का नाम ‘मेन स्ट्रीट्स अक्रॉस द वर्ल्ड 2024’ है. यह इसका 34 वां संस्करण है. इस रिपोर्ट में 138 सबसे महंगी स्ट्रीट मार्केट का नाम जारी किया गया है.
खान मार्केट टॉप पर
इस रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के खान मार्केट को ग्लोबल स्तर पर 22वीं सबसे महंगी स्ट्रीट मार्केट का दर्जा दिया गया है. इसके किराये में 7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि खान मार्केट का किराया 229 डॉलर प्रति वर्ग फुट सालाना (लगभग ₹19,330) है. खान मार्केट के अलावा दिल्ली-एनसीआर में भारत की तीन सबसे महंगी रिटेल हाई स्ट्रीट हैं.
इसमें कनॉट प्लेस (दिल्ली) और गैलेरिया मार्केट (गुड़गांव) भी इस रैंकिंग में शामिल हैं. कनॉट प्लेस का सालाना किराया 158 डॉलर (13,335 रुपये) और गैलेरिया मार्केट का किराया 156 डॉलर (13,166 रुपये) प्रति वर्ग फुट है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बंगलुरू के इंदिरानगर में सबसे अधिक किराया बढ़ोतरी हुई है, वहीं चेन्नई का अन्ना नगर इस सबसे किफायती है.
- दिल्ली के खान मार्केट को ग्लोबल स्तर पर 22वीं सबसे महंगी स्ट्रीट मार्केट का दर्जा दिया गया है.
- कनॉट प्लेस (दिल्ली) और गैलेरिया मार्केट (गुड़गांव) भारत की तीन सबसे महंगी रिटेल हाई स्ट्रीट हैं.
- कनॉट प्लेस का सालाना किराया 158 डॉलर (13,335 रुपये) और गैलेरिया मार्केट का किराया 156 डॉलर (13,166 रुपये) प्रति वर्ग फुट है.
- बंगलुरू के इंदिरानगर में सबसे अधिक किराया बढ़ोतरी हुई है.
- चेन्नई का अन्ना नगर सबसे किफायती है.
ये भी पढ़े: अडानी का क्या था पहला बिजनेस… कहां से मिले थे 5 लाख, जानें कैसे देने लेगे अंबानी को टक्कर
इन स्ट्रीट मार्केट को भी मिली जगह
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर इटली के मिलान शहर का वाया मोंटे नेपोलियोन शहर है. इसका सालाना किराया 2,047 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग फुट है. वहीं न्यूयॉर्क के अपर 5वें एवेन्यू दूसरे स्थान पर है. इसका सलाना किराया 2,000 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग फुट है. इसके अलावा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर न्यू बॉन्ड स्ट्रीट (लंदन) है. वहीं चौथे पर हांगकांग का त्सिम शा त्सुई शहर है. पेरिस का एवेन्यू डेस चैंप्स एलिसीस पांचवें स्थान पर है.
क्यों है खान मार्केट टॉप पर
कुशमैन एंड वेकफील्ड के Managing Director सौरभ शतदल ने कहा कि दुनिया के टॉप स्ट्रीट मार्केट में खान मार्केट का स्थान भारत के Retail Sector की मजबूती को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि Premium brands and high-end boutiques के साथ फेमस खान मार्केट अमीर खरीदारों को आकर्षित करता है.
ये भी पढे़: भारत में खटाखट बढ़ रहे हैं करोड़पति, 10 करोड़ इनकम वालों ने किया सरप्राइज ! कौन हैं ये अमीर