मिलिए दुनिया की सबसे अमीर बिल्ली से, इनकम जानकर चौंक जाएंगे आप

यह कहानी है अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया की, जहां एक बिल्ली जिसका नाम नाला है, वो दुनिया की सबसे अमीर बिल्ली है. उसकी कुल संपत्ति 922 करोड़ रुपये है और वह एक पोस्ट के लिए 13 लाख रुपये कमाती है.

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए 13 लाख रुपये लेती है Image Credit: Image by Chris Winsor/Moment/Getty Images

आजकल का जमाना सोशल मीडिया का है. कोई इसका इस्तेमाल मशहूर होने के लिए कर रहा है, तो कोई इसे अपनी कमाई का जरिया बना रहा है. दुनिया में आज सोशल मीडिया के जरिए कई लोग अपना जीवनयापन कर रहे हैं. सोशल मीडिया से न केवल इंसान ही मशहूर हो रहे हैं या उनकी कमाई बढ़ रही है, बल्कि लोग अपने पालतू जानवरों के नाम से भी अकाउंट बना रहे हैं. इनकी प्यारी तस्वीरें लोगों को खूब आकर्षित कर रही हैं.

आपने बड़े-बड़े क्रिकेट और फिल्म स्टार्स के बारे में जरूर सुना होगा कि वे इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए लाखों-करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं. लेकिन अगर आपको बताया जाए कि एक बिल्ली है जो इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए 13 लाख रुपये लेती है, तो शायद आप भी चौंक जाएंगे. लेकिन चौंकिए मत, यह कहानी है अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया की, जहां एक बिल्ली जिसका नाम नाला है, वो दुनिया की सबसे अमीर बिल्ली है. उसकी कुल संपत्ति 922 करोड़ रुपये है और वह एक पोस्ट के लिए 13 लाख रुपये कमाती है.

नाला की कहानी बहुत दिलचस्प है. इसकी शुरुआत एक एनिमल शेल्टर से हुई. इसकी मालिक का नाम मथचित्तीफान उर्फ पूकी है, जिन्होंने नाला को एक रेस्क्यू सेंटर से गोद लिया था. पूकी ने नाला के साथ अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना शुरू किया. धीरे-धीरे नाला इंस्टाग्राम स्टार बन गई और इसके फॉलोअर्स की संख्या 4.5 मिलियन से ज्यादा हो गई.

एक टीवी शो के दौरान पूकी ने बताया था कि नाला इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए बातचीत करने वाली पहली बिल्लियों में से एक थी, जिससे इसे एक अलग पहचान मिली. धीरे-धीरे लोग इसे पसंद करने लगे और इसकी लोकप्रियता बढ़ने लगी. नाला का जलवा सिर्फ इंस्टाग्राम तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसका अपना एक कैट फूड ब्रांड भी है, जिससे यह अच्छी कमाई करती है.