ये हैं पाकिस्तान के सबसे महंगे होटल, जानें एक रात का किराया!
अगर आप सोचते हैं कि पाकिस्तान के लग्जरी होटल एक रात का कितना किराया लेते हैं, तो आज हम आपको पाकिस्तान के सबसे महंगे होटलों के बारे में बताएंगे, साथ ही उनकी सुविधाओं और किराए की जानकारी देंगे.
Top Hotels in Pakistan: पाकिस्तान में 29 साल के बाद ICC इवेंट की वापसी हुई है. 8 साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी ( Champions Trophy) का आयोजन हो रहा है. इसका पहला मैच मेजबान और डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान (Defending champions Pakistan) और न्यूजीलैंड के बीच19 फरवरी को कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में अगर आप पाकिस्तान में रहकर मैच का लुफ्त उठाना चाहते हैं, तो आज हम आपको पाकिस्तान के लग्जरी होटलों के बारे में बताएंगे और वहां एक रात का किराया कितना हो सकता है, इसकी भी जानकारी देंगे. कराची से लेकर इस्लामाबाद तक कई ऐसे होटल हैं, जो न केवल अपने शानदार इंटीरियर और हाई-एंड सुविधाएं प्रदान करते हैं, बल्कि उनकी कीमतें भी काफी प्रीमियम होती हैं. पाकिस्तान के ये टॉप लग्जरी होटल बिजनेस ट्रैवलर्स से लेकर आम टूरिस्ट तक, सभी के लिए बेहतरीन सर्विस और आरामदायक अनुभव देते हैं. आइए जानते हैं पाकिस्तान के सबसे महंगे होटलों के बारे में और वहां एक रात ठहरने की कीमत कितनी है.
इस्लामाबाद का सेरेना होटल
सेरेना होटल पाकिस्तान के सबसे फेमस होटलों में से एक है. यह अपनी भव्य आर्किटेक्चर और हाई-लेवल सुविधाओं के लिए जाना जाता है. यह होटल पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में चकलाला हवाई अड्डे से करीब 12 से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस होटल में एक रात के लिए डबल रूम (ब्रेकफास्ट के साथ) का किराया 19,000 रुपये से लेकर 21,731 रुपये तक है. हालांकि, यह किराया टैक्स और अन्य शुल्क के बिना है.
पर्ल कॉन्टिनेंटल होटल, लाहौर
लाहौर में स्थित यह होटल अपने लग्जरी कमरों, शानदार खानपान और आधुनिक सुविधाओं के लिए जाना जाता है. इस होटल में एक रात का किराया 14,000 से 20,000 रुपये के बीच है. यह लाहौर का एकमात्र फाइव-स्टार होटल है. इसकी आधुनिक वास्तुकला और एट्रियम लॉबी समग्र माहौल को और भी भव्य बनाते हैं. होटल में 607 गेस्ट रूम है.
मोवेनपिक होटल, कराची
कराची में स्थित यह होटल अपने स्विस मेहमानों, आधुनिक सुविधाओं और बेहतरीन सर्विस के लिए मशहूर है. इस होटल में एक रात ठहरने का किराया 13,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक है. हालांकि, अलग-अलग वेबसाइट्स पर इस होटल के लिए विभिन्न ऑफर्स उपलब्ध हो सकते हैं.
द निशत होटल, लाहौर
लाहौर का यह होटल अपनी हाई-एंड सुविधाओं के लिए जाना जाता है. इस होटल में एक रात ठहरने का किराया 11,000 रुपये से लेकर 2,20,000 रुपये तक है.
क्वेटा सेरेना होटल
यह होटल पाकिस्तान में अपनी पारंपरिक आर्किटेक्चर, सुंदर बागानों और उत्कृष्ट सेवा के लिए फेमस है. इस होटल में एक रात ठहरने का किराया लगभग 12,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये के बीच है.
इसे भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले JioStar का बड़ा कदम, इन क्षेत्रीय भाषाओं में नए खेल चैनल करेगा लॉन्च