TRUMP 2.0: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप, पहला आदेश; अवैध प्रवासियों को करेंगे बाहर

डोनाल्ड ट्रंंप ने सोमवार 20 जनवरी, 2025 को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली. वे 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति बने हैं. ट्रंप पहले ऐसे सजायाफ्ता शख्स हैं, जो इस पद पर आसीन हुए हैं. शपथ ग्रहण के बाद दिए संबोधन में उन्होंने कहा कि आज से ही अमेरिका का स्वर्ण काल शुरू हो चुका है.

शपथ ग्रहण के बाद बोलते हुए डोनाल्ड ट्रंप Image Credit: White House

डोनाल्ड ट्रंंप ने दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति पद ग्रहण करने के बाद दिए अपने पहले संबोधन में कहा कि वे अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए आज से ही काम शुरू करने जा रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि उन्हें 8 साल से लगातार घेरा जा रहा था. इसके साथ ही एक के बाद एक ऐसे फैसले किए गए, जिसने अमेरिका पतन की ओर बढ़ रहा था. लेकिन, आज से यह सब बंद हो जाएगा, क्योंकि वे अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए काम में जुटने वाले हैं.

ट्रंप ने कहा कि वे आज सबसे पहले अमेरिका के दक्षिणी बॉर्डर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषण करेंगे. यह उनका पहला कार्यकारी आदेश होगा. उन्होंने कहा कि अवैध प्रवासियों को अमेरिका में घुसपैठ में मदद करने वाले कार्टेल्स को विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे अवैध प्रवासियों को पकड़ने और छोड़ने की प्रथा को पूरी तरह बंद कर देंगे. अमेरिका में अब अगर कोई भी अवैध प्रवासी पकड़ा जाएगा, तो उसे तुरंत उसके देश वापस डिपोर्ट किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि एक्सटर्नल रेवेन्यू सर्विस की स्थापना की जाएगी, ताकि दूसरे देशों के साथ होने वाले कारोबार, टैरिफ और टैक्स में पारदर्शिता लाई जा सके. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे अपने प्रशासन की दक्षता बढ़ाने के लिए मंत्रियों को पर्याप्त अधिकार देंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका में सिर्फ दो जेंडर होंगे. इसके लिए एक कानून बनाया जाएगा.

बनेंगे पीसमेकर

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे पिछले सरकार की तरफ से लगाए गए सभी सेंसरशिप आदेशों को खत्म करेंगे. वे अमेरिका में अभिव्यक्ति की आजादी स्थापित करेंगे. इसके साथ ही कहा कि वे अपने विरोधियों पर किसी तरह के बदले की कार्रवाई नहीं करेंगे. वे पीसमेकर और यूनीफायर के तौर पर काम करेंगे.

ड्रिल बेबी ड्रिल

अमेरिका दुनिया में सबसे ताकतवर और सबसे प्रभावी देश होने के अपने रुतबे को हासिल करेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा घरेलू मोर्चे पर महंगाई को काबू करने के लिए वे नेशनल एनर्जी इमर्जेंसी घोषित करते हुए ऑयल कंपनियों को ज्यादा से ज्यादा तेल उत्पादन का आदेश देंगे.

व्हाइट हाउस ने किया अमेरिका इज बैक का ऐलान

ट्रंप के शपथ लेते ही व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर बड़ा बदलाव दिखा. व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर ट्रंप की फोटो के साथ लिखा गया है. अमेरिका इज बैक. ट्रंप ने करीब

मेक्सिको की खाड़ी का बदलेंगे नाम

ट्रम्प ने मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलने की योजना दोहराते हुए कहा, के वे आज मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी कर देंगे, इसके साथ ही उन्होंने कहा, “अमेरिका पृथ्वी पर सबसे महान, सबसे शक्तिशाली, सबसे सम्मानित राष्ट्र के रूप में अपना सही स्थान फिर से हासिल करेगा, जिससे पूरी दुनिया में हैरान रह जाएगी और तारीफ करेगी. अब से कुछ ही समय बाद हम मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी करने जा रहे हैं.”

चीन से छीनेंगे पनामा कैनाल

ट्रंप ने ग्लोबल सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक्स पर अमेरिका के कंट्रोल के अपने इरादों को जाहिर करते हुए कहा कि पनाना ने उस समझौते का उल्लंघन किया है, जिसके तहत उसे पनामा कैनाल को सौंपा गया था. इस समझौते के तहत कैनाल के संचालन के लिए तटस्थता सबसे जरूरी शर्त है. ट्रंप ने कहा, “अमेरिकी जहाजों पर बहुत ज्यादा बोझ डाला जा रहा है और किसी भी तरह से, आकार या रूप में उनके साथ उचित व्यवहार नहीं किया जा रहा है. इसमें संयुक्त राज्य अमेरिका की नौसेना भी शामिल है. और सबसे बढ़कर, चीन पनामा नहर का संचालन कर रहा है और हमने इसे चीन को नहीं दिया. हमने इसे पनामा को दिया और हम अब इसे वापस ले रहे हैं.”

पीएम मोदी ने दी बधाई

डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति पर की शपथ लेने के कुछ ही देर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी. पीएम मोदी ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, “मेरे प्रिय मित्र डोनाल्ड ट्रंप को को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई! मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूं. आने वाले सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं.”