वर्ल्ड इकोनॉमी पर “ट्रंप इफेक्ट”! अमेरिका में महंगाई-बेरोजगारी बढ़ी, ECB ने ब्याज दर घटाई
ट्रंप को सत्ता संभालने में अभी करीब 1 महीने का समय बाकी है. उनके आगमन से पहले ही दुनिया की अर्थव्यवस्था पर इसका असर दिखने लगा है. अमेरिका में जहां महंगाई और बेरोजगारी दर बढ़ गई है. यूरोपीय यूनियन के बैंक ECB ने ट्रंप के आगमन से कारोबार और अर्थव्यवस्था को लगने वाले झटके से उबरने के लिए ब्याज दर घटा दी है.
अमेरिका में महंगाई दर और बेरोजगारी में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, इसके बाद भी डॉलर की मजबूती पर कोई असर नहीं पड़ा है. ट्रंंप की मेक अमेरिका ग्रेट अगेन नीति के चलते निवेशकों का अमेरिकी अर्थव्यवस्था में भरोसा मजबूत बना हुआ है. इसका असर दुनिया की ज्यादातर बड़ी अर्थव्यवस्थाओं पर दिख रहा है. गुरुवार को यूरोपीय यूनियन के बैंक ECB की तरफ से ब्याज दर में कटौती का ऐलान किया गया. इसे वर्ल्ड इकोनॉमी पर “ट्रंप इफेक्ट” के तौर पर देखा जा रहा है.
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ECB) ने गुरुवार को इस साल चौथी बार ब्याज दरों में 25 आधार अंक की कटौती की है. इस तरह यूरोपीय संघ के देश घरेलू स्तर पर राजनीतिक अस्थिरता और अमेरिका की तरफ से नए व्यापार युद्ध छेड़े जाने के खतरे की वजह से अर्थव्यवस्था को प्रभावित होने के बचाने की कोशिश में जुटे हैं. महंगाई के मोर्चे पर राहत मिलने के बाद ECB ने ब्याज दरों में ढील देने का फैसला किया है.
पॉलिसी स्टेटमेंट में क्या कहा
ECB ने गुरुवार को जारी अपने पॉलिसी स्टेटमेंट में कहा, 2025 की शुरुआत में महंगाई 2 फीसदी के तय लक्ष्य पर वापस आ जाएगी. इस दौरान विकास दर (GDP) में भी कमी आएगी. इस स्थिति से निपटने के लिए ईसीबी ने अपनी मुख्य जमा दर को 3.25 फीसदी से घटाकर 3 फीसदी कर दिया है.
अगले साल काबू में होगी महंगाई
ECB ने इसके अलावा आगे के लिए भी अपने रुख को बदल दिया है. मसलन, आगे की दर कटौती की संभावनाओं को खुला रखा गया है. ECB अध्यक्ष क्रिस्टीन लेगार्ड ने कहा, महंगाई को काबू करने की प्रक्रिया अच्छी तरह से पटरी पर चल रही है. 2025 में हम 2 फीसदी का लक्ष्य हासिल कर लेंगे.
अमेरिका में बढ़ी बेरोजगारी
अमेरिका के संघीय श्रम विभाग ने गुरुवार को बताया कि 7 दिसंबर के सप्ताह में बेरोजगारी दावे के आवेदन 17,000 बढ़कर 2,42,000 हो गए. विश्लेषकों ने अनुमान लगाया था कि यह संख्या 2,20,000 के आसपास रहेगी. इस तरह बेरोजगारी दावे के आवेदनों में बड़ा उछाल आया है. बुधवार को जारी किए गए महंगाई के आंकड़े के बाद यह एक और डाटा पॉइंट है, जो अमेरिकी श्रम बाजार में मंदी को दर्शाता है. श्रम विभाग की इस सप्ताह की रिपोर्ट में यह भी दिखाया गया है कि बेरोजगारी लाभ लेने वाले अमेरिकियों की कुल संख्या, 30 नवंबर के सप्ताह में 15,000 बढ़कर 18.9 लाख हो गई है.