चीन के साथ ट्रेड डील करना चाहता है अमेरिका! टैरिफ वॉर के बीच व्हाइट हाउस का बड़ा बयान
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कुछ दिन पहले ही टैरिफ को लेकर अपना रुख साफ कर दिया था. उन्होंने चीन के अलावा बाकि सभी देशों पर से टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोक दिया है. ट्रंप के इस फैसले के बाद से ही दोनों देश टैरिफ के नई दरों का ऐलान कर रहे हैं. लेकिन इस बीच व्हाइट हाउस की ओर से चीन के साथ ट्रेड डील करने की बात सामने आई है.
White House statement on tariff: अमेरिका और चीन के बीच चल रहे टैरिफ वॉर के बीच व्हाइट हाउस की ओर से एक बड़ा बयान सामने आया है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प चीन के साथ व्यापार समझौते पर पहुंचने को लेकर आशावादी हैं. यह बयान दोनों आर्थिक महाशक्तियों के बीच बढ़ते व्यापार युद्ध के माहौल के बीच सामने आया है, जिससे वैश्विक बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.
लेविट ने एक प्रेस ब्रीफिंग में स्पष्ट किया, “राष्ट्रपति ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे चीन के साथ समझौते के लिए तैयार हैं.” हालांकि उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “यदि चीन जवाबी कार्रवाई जारी रखता है, तो यह चीन के हित में नहीं होगा.”
अमेरिका ने चीन पर लगाया 145 फीसदी टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को कई देशों को टैरिफ में राहत देते हुए 90 दिनों के लिए इसमें ढील देने की घोषणा की. हालांकि, उन्होंने चीन को कोई राहत नहीं दी और उस पर 125 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी. बाद में व्हाइट हाउस ने स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि पहले के 20 फीसदी टैरिफ के साथ मिलाकर चीन पर कुल 145 फीसदी टैरिफ लगाया गया है.
चीन ने भी लगाया 125 फीसदी टैरिफ
इस टैरिफ युद्ध में चीन भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. चीन लगातार अमेरिका की हर कार्रवाई का जवाब दे रहा है. पहले चीन ने अमेरिका पर 34 फीसदी टैरिफ लगाया था. जब अमेरिका ने इसे बढ़ाया तो चीन ने भी अपने टैरिफ दरों में बढ़ोतरी कर दी. अमेरिका के 145 फीसदी टैरिफ के जवाब में चीन ने शुक्रवार को 125 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी.
यह भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ वॉर से क्यों बेफिक्र हैं जिनपिंग, क्या है चीन का अमेरिका को पटखनी देने का प्लान?
मिल सकती बड़ी राहत
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता संभालते ही टैरिफ को लेकर अपनी तमाम धमकियों को सच करने लगे हैं. ट्रंप ने 2 अप्रैल को भारत, चीन सहित कई दूसरे देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया था लेकिन अब उन्होंने भारत सहित कुछ देशों पर टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोक दिया है.
लेकिन चीन को लेकर अमेरिका के रवैये से दोनों देशों के बीच नया ट्रेड वॉर पनपते हुए दिख रहा है. अमेरिका चीन पर टैरिफ बढ़ा रहा है वहीं दूसरी ओर चीन भी अमेरिका पर टैरिफ की दरों में बढ़ोतरी कर रहा है. ऐसे स्थिति में व्हाइट हाउस की ओर से चीन के साथ ट्रेड डील की बात सामने आने के बाद बड़ी राहत मिल सकती है.