ट्रंप ने पुतिन से की बात, अमेरिका-रूस ने यूक्रेन में सुलह के लिए शुरू की चर्चा, क्या बाजार में लौटेंगे अच्छे दिन?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की है. बात करने के बाद ट्रंप ने कहा कि रूस और अमेरिका ने यूक्रेन में युद्ध खत्म करने पर बातचीत शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि युद्ध खत्म होने से पूरी दुनिया राहत की सांस लेगी. खासतौर पर शेयर बाजारों में स्थिरता लौट सकती है.

ट्रंप और पुतिन Image Credit: TV9

रूस-यूक्रेन युद्ध को अब तीन वर्ष से ज्यादा समय हो चुका है. इस युद्ध की वजह से पूरी दुनिया में अस्थिरता और अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार 12 फरवरी को इस युद्ध को खत्म करने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की है. बात करने के बाद ट्रंप ने कहा कि रूस और अमेरिका ने यूक्रेन में युद्ध खत्म करने पर बातचीत शुरू कर दी है. अब माना जा रहा है कि युद्ध खत्म हो सकता है, जिससे पूरी दुनिया राहत की सांस लेगी.

ट्रंप ने क्या कहा

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने खुद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर एक पोस्ट में कहा, ‘अभी-अभी मेरी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर लंबी और सारगर्भित वार्ता हुई.’ इसके साथ ही ट्रंप ने कहा, ‘हमने एक-दूसरे के देशों का दौरा करने सहित, निकटता से मिलकर काम करने पर सहमति दर्ज की है. हम इस बात पर भी सहमत हुए हैं कि हमारी टीमें तुरंत बातचीत शुरू करेंगी और हम यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को बातचीत के बारे में सूचित करने के लिए फोन करके अभी तुरंत ही इसकी शुरुआत करने जा रहे हैं.’

रूस ने भी दी जानकारी

रूस की राजकीय प्रसारक एजेंसी ताश ने पुतिन और ट्रंप के बीच हुई बातचीत की जानकारी देते हुए कहा, दोनों नेताओं के बीच फोन पर करीब 90 मिनट तक बात हुई. दोनों नेता यूक्रेन में सुलह के लिए बात करने पर सहमत हुए हैं. इसके साथ ही दोनों नेता एक-दूसरे देशों के दौरे पर भी सहमत हुए हैं.

पुतिन ने क्या कहा

ताश ने रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव के हवाले से बताया कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने ट्रंंप की पहल को सराहनीय बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे ट्रंप के साथ यूक्रेन में सुलह के लिए बातचीत आगे बढ़ाने को लेकर उत्सुक हैं. पुतिन ने कहा, ‘समय आ गया है कि हम साथ काम करें और बातचीत के जरिये यूक्रेन में स्थायी शांति स्थापित करें.’ इसके साथ ही पेस्कोव ने बताया कि राष्ट्रपति पुतिन ने ट्रंप को रूस आने के लिए आमंत्रित भी किया है. इसके साथ ही कहा है कि साझा हितों को केंद्र में रखकर रूसी अधिकारी ट्रंप प्रशासन के साथ बात करने को तैयार हैं. इसके साथ ही दोनों द्विपक्षीय आर्थिक रिश्तों पर भी बात की है.

दुनियाभर के बाजारों में आएगी स्थिरता

तेल उत्पादक और निर्यातक देशों के संघ ओपेक प्लस के नेतृत्वकर्ता के तौर पर रूस पूरी दुनिया में तेल के दामों को प्रभावित करता है. रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद अमेरिका, नाटो और यूरोपीय संघ की तरफ से रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों के चलते दुनियाभर में तेल के दाम, खाद्यान और उर्वरकों की आपूर्ति प्रभावित हो रही है. यह युद्ध खत्म होता है, तो इन तीनों की आपूर्ति में सुधार होगा, जिससे दुनियाभर के बाजारों में स्थिरता आएगी.