Trump Tariff से दुनिया हलकान, IMF ने भारत सहित ग्लोबल इकोनॉमिक ग्रोथ का अनुमान घटाया
IMF यानी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का कहना है कि अमेरिका ने जो टैरिफ वॉर शुरू किया है, उसका असर जल्द ही ग्लोबल इकोनॉमी पर दिखने लगेगा. IMF के मुताबिक टैरिफ वॉर की वजह से भारत सहित पूरी दुनिया की आर्थिक वृद्धि ठप हो सकती है.
IMF ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि Trump Tariff की वजह से दुनिया में भारी अनिश्चितता का माहौल बन रहा है, जिसका असर जल्द ही वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि पर देखने को मिल सकता है. ट्रंप टैरिफ के असर को देखते हुए IMF ने भारत सहित वैश्विक विकास दर का अनुमान घटा दिया है. आईएमएफ के ताजा अनुमान के मुताबिक वैश्विक आर्थिक विकास की दर 2.8 फीसदी तक सीमित रह सकती है. जबकि इस दौरान अमेरिका की आर्थिक विकास दर अब 1.8 फीसदी रहने का अनुमान व्यक्त किया है. इसके साथ ही IMF का कहना है कि अमेरिका में मंदी का खतरा 37 फीसदी तक बढ़ गया है, जो निजी क्षेत्र के कई अनुमानों से मेल खाता है. आईएमएफ ने 2026 के लिए भारत के आर्थिक विकास के अनुमान में 30 बेस प्वाइंट की कमी की है. अब इसे 6.2 फीसदी कर दिया गया है.
दुनिया का आर्थिक परिदृश्य बिगड़ा
IMF ने मंगलवार को जारी एक वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से जवाबी टैरिफ लगाने के बाद खासतौर पर चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर जो खींचतान चल रही है, उससे वैश्विक आर्थिक परिदृश्य अस्थिर और अनिश्चित हो गया है. आईएमएफ का कहना है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था इस साल 2.8 फीसदी की दर से बढ़ेगी. इससे पहले आईएमएफ ने जनवरी में 3.3 फीसदी का अनुमान व्यक्त किया था. इसके साथ ही अमेरिकी आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घाटकर 1.8 फीसदी कर दिया है, पहले 2.7 फीसदी का अनुमान जाहिर किया गया था.
अमेरिका में मंदी आशंका बढ़ी
आईएमएफ का कहना है कि फिलहाल अमेरिका की चपेट से दूर है. लेकिन, ट्रंप के टैरिफ का लॉन्ग टर्म में असर अमेरिका में मंदी के तौर पर दिख सकता है. आईएमएफ ने फिलहाल, अमेरिका में इस साल मंदी की आशंका 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 37 प्रतिशत कर दी है. आईएमएफ का यह अनुमान जेपी मोर्गन और गोल्डमैन साक्स जैसी एजेंसियों से मेल खाता है, जिनका कहना है कि अमेरिका में मंदी की आशंका 60 फीसदी तक बढ़ गई है. अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर टैरिफ के नेगेटिव असर की फेडरल रिजर्व ने भी पुष्टि की है, जिसने अब इस साल अमेरिकी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 1.7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है. आईएमएफ के मुख्य अर्थशास्त्री पियरे ओलिवियर गौरींचस का कहना है कि दुनिया एक नए युग में प्रवेश कर रही है. पिछले 80 वर्षों से संचालित वैश्विक आर्थिक प्रणाली नए रूप में ढल रही है.