ट्रेडवार : चीन से इलेक्ट्रिक वाहनों के आयात पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाएगा कनाडा

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने चीन में बने इलेक्ट्रिक वाहनों के आयात पर 100 फीसदी आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है. इससे पहले अमेरिका ने भी यह कदम उठाया था. बताया जा रहा है कि अमेरिका ने कनाडा को चीनी वाहनों पर आयात शुल्क लगाने के लिए प्रोत्साहित किया है.

Canadian PM imposes 100 percent import duty on Chinese EVs Image Credit: Kent Nishimura/Getty Images

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने चीन में बने इलेक्ट्रिक वाहनों के आयात पर 100 फीसदी आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है. इससे पहले अमेरिका ने भी यह कदम उठाया था. बताया जा रहा है कि अमेरिका ने कनाडा को चीनी वाहनों पर आयात शुल्क लगाने के लिए प्रोत्साहित किया है. इसके अलावा ट्रूडो ने चीनी स्टील और एल्युमीनियम पर भी 25 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया है. यह निर्णय ट्रूडो ने हैलिफैक्स में कैबिनेट की बैठक में लिया. ऐसा माना जा रहा है कि ट्रूडों के इस निर्णय से कनाडा और चीन के बीच ट्रेड वार छिड़ जाएगा. इससे पहले चीन और अमेरिका आमने सामने हो चुके हैं. जिसकी वजह चीन के सस्ते इलेक्ट्रिक वाहनों, सोलर पैनलों और बैटरियों का सस्ती कीमत में बेचना. यूरोपीय आयोग ने भी चीन से आयातित बैटरी चालित इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैरिफ लगाया था. अब कनाडा के इस कदम ने एक बार फिर से चीन का पश्चिमी देशों के साथ ट्रेड वार छिड़ जाएगा.

बाइडेन ने भी चीन के ईवी सब्सिडी की आलोचना की

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीनी द्वारा अपने देश में दिए जाने वाले सब्सिडी की आलोचना की. उन्होंनें कहा कि चीनी सरकार की सब्सिडी चीनी कंपनीयों को वैश्विक बाजार में लाभ दे रही है. चीनी कंपनियां वैश्विक बाजार में ईवी को 12,000 अमेरिकी डॉलर से भी कम कीमत पर बेच रही हैं, जो दूसरे देशों के ईवी कंपनियों को नुकसान पहुंचा रही है. इसके अलावा चीन के पास सौर सेल संयंत्रों तथा इस्पात और एल्युमीनियम मिलों में विश्व की अधिकांश मांग को पूरा करने की पर्याप्त क्षमता है. इसका लाभ उठाकर ये दूसरे देशों में डंपिंग ग्राउंड बना रहीं है. इस पर चीन के अधिकारियों ने अपना बयान दिया है कि इलेक्ट्रिक उत्पादन से हरित अर्थव्यवस्था के परिवर्तन में सहायता मिलेगी.

कनाडा को टैरिफ के लिए अमेरिका ने दिया प्रोत्साहन

बताया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रीय सलाहकार जेक सुलिवन ने हैलिफैक्स के नोवा स्कोटिया में एक कैबिनेट रिट्रीट में ट्रूड़ो को ऐसा निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित किया. अभी कनाडा में एक मात्र आयातित एकमात्र चीनी निर्मित ईवी टेस्ला हैं. जो शंघाई में तीन मॉडल बनाती है. यह चीन से ईवी का सबसे बड़ा निर्यातक है.