UAE दे रहा 10 साल के लिए रेजिडेंशियल परमिट, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
UAE दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल है, जहां घूमना सबका सपना होता है. यहां की ऊंची-ऊंची इमारतें लोगों को खूब आकर्षित करती हैं. फिलहाल, यूएई में वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट 2025 चल रहा है, और इसी दौरान यूएई ने ब्लू वीजा सिस्टम की शुरुआत की है. पहले चरण में 20 लोगों को यह वीजा दिया जाएगा.

यूएई का नाम सुनते ही दुबई की ऊंची-ऊंची इमारतें, खूबसूरत समुद्री किनारे और बुर्ज खलीफा जैसी चीजों की तस्वीरें हमारे सामने आने लगती हैं. इस देश में रहना सबका सपना होता है, क्योंकि चौड़ी सड़कें और उन पर दौड़ती महंगी गाड़ियां सबको अपनी ओर खींचती हैं. अब यूएई सरकार देश में रहने के लिए 10 साल का परमिट देने वाली है. तो चलिए, आपको बताते हैं कि कौन-कौन वहां रह सकता है और इसके लिए क्या शर्तें हैं.
ब्लू वीजा सिस्टम की शुरुआत
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने ब्लू वीजा सिस्टम का पहला चरण शुरू किया है. इसमें पर्यावरण के सुधार में योगदान देने वाले लोगों को 10 साल के लिए रेजिडेंशियल वीजा दिया जाएगा. जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण मंत्रालय ने फेडरल अथॉरिटी के साथ मिलकर 11 से 13 फरवरी तक दुबई में चलने वाले वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट 2025 के दौरान इसकी घोषणा की है.
किसे मिलेगा वीजा
पहले चरण में 20 ऐसे लोगों को ब्लू वीजा दिया जाएगा, जो सस्टेनेबिलिटी के लिए काम कर रहे हैं. यह वीजा उन व्यक्तियों को टारगेट करता है जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इनमें अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के सदस्य, गैर-सरकारी समूह, कॉर्पोरेट लीडर, वैश्विक पुरस्कार विजेता और शोधकर्ता शामिल हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा.
यह भी पढ़ें: Indigo ने वैलेंटाइन डे पर कपल्स को दी सौगात, टिकट बुकिंग पर दे रही 50 फीसदी डिस्काउंट
कैसे कर सकते हैं अप्लाई
ब्लू वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. पात्र (eligible) व्यक्ति ICP के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं या फिर UAE अधिकारियों द्वारा नामांकित किए जा सकते हैं. ब्लू वीजा यूएई के मौजूदा रेजिडेंशियल प्रोग्रामों, जैसे कि गोल्डन और ग्रीन वीज़ा का विस्तार करता है.
यूएई की जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण मंत्री डॉ. आमना बिंत अब्दुल्ला अल दहक ने अमीरात समाचार एजेंसी WAM को बताया कि इस पहल का उद्देश्य महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय लक्ष्यों को प्राप्त करना और यूएई व दुनिया के लोगों के लिए एक सस्टेनेबिलि भविष्य बनाने में उनके योगदान का लाभ उठाना है.
Latest Stories

रूस यूक्रेन युद्ध होगा खत्म ! 30 दिन के युद्ध विराम के लिए तैयार जेलेंस्की, अब पुतिन पर नजर

Facebook की इस महिला अधिकारी ने इनरवियर पर खर्च कर दिए 11 लाख, अपने इस साथी के साथ गईं थी यूरोप

भारत-चीन के बीच डायरेक्ट फ्लाइट फिर हो सकती है शुरू, खुद सिविल एविएशन मंत्री ने दिए संकेत
