UAE ने लॉन्च किया 90 दिनों का वीजा प्लान, जानें कौन कर सकता है आवेदन और कितनी लगेगी फीस

UAE 90 Day Visa Program: इस मल्टीपल एंट्री वीजा को एक साल के अंदर 180 दिनों तक एक्सटेंड किया जा सकता है. आवेदन करने के लिए, यात्रियों की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए और उनके पास कम से कम छह महीने के लिए वैध पासपोर्ट होना चाहिए.

UAE घूमने का शानदार मौका. Image Credit: @tv9

UAE 90 Day Visa Program: अगर आप विदेश घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अभी आपके पास अच्छा मौका है. आपको वीजा पाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. क्योंकि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने 90 दिवसीय एक बेहतरीन वीजा प्लान लॉन्च किया है. अगर आपको यह वीजा प्लान मिल जाता है, तो आप 90 दिनों तक UAE में पर्यटक और बिजनेस विजिटर्स के रूप में रह सकते हैं. आप इस वीजा पर अपने परिवार के साथ भी UAE में एंट्री ले सकते हैं.

खास बात यह है कि इस मल्टीपल एंट्री वीजा को एक साल के अंदर 180 दिनों तक एक्सटेंड किया जा सकता है. यानी यह वीजा आपको एक साल में 180 दिनों तक यूएई में रहने की अनुमति देता है और आप इसे कई बार इस्तेमाल कर सकते हैं. यह वीजा इंटरनेशनल यात्रियों के लिए बहुत सुविधाजनक और किफायती है.

कौन कर सकता है वीजा के लिए अप्लाई

कहा जा रहा है कि इस कदम से यूएई में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही निवेश के अवसरों की तलाश में प्रोफेशनल्स भी काफी संख्या में यूएई आएंगे. इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. आवेदन करने के लिए, यात्रियों की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और उनके पास कम से कम छह महीने के लिए वैध पासपोर्ट होना चाहिए.

इसकी पड़ेगी जरूरत

एडिशनल रिक्वायरमेंट के रूप में फाइनेंशियल स्टेबिलिटी प्रूफ, वैलिड ट्रेवल इंश्योरेंस, रिटर्न टिकट और ऑनवर्ड ट्रैवल कन्फर्मेशन शामिल है. वहीं, वीजा के लिए आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको
आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन दस्तावेज जमा करना होगा. फीस का पेमेंट करने के बाद लगभग एक सप्ताह में ईमेल के माध्यम से ई-वीजा का अप्रूवल आ जाएगा.

90 दिवसीय वीजा की खासियत

  • 90 दिन वाले वीजा को एक साल में 180 दिन तक बढ़ाया जा सकता है.
  • यह एक तरह का मल्टीपल एंट्री टाइप वीजा है.
  • इस वीजा के लिए स्पॉन्सर्स की जरूरत नहीं है.
  • पर्यटक, बिजनेस विजिटर्स और फैमिली मेंबर्स वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  • GDRFA या ICA UAE वेबसाइट/ऐप के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
  • आपको वीजा के लिए 700 दिरहम का शुल्क देना होगा और साथ ही 2000 दिरहम का सेफ्टी डिपॉजिट भी देना होगा, जो आपको वीजा की अवधि पूरी होने के बाद वापस मिल जाएगा.
  • 5 से 7 दिन में वीजा बनकर मिल जाएगा.
  • वीजा अवधि से ज्याद रहने पर रोज आपको 50 दिरहम पेनाल्टी के रूप में देना पड़ेगा.
  • जानकारी के लिए बता दें कि 23.60 भारतीय रुपये के बराब 1 दिरहम होता है.

वीजा सुधार से यूएई को फायदा

यह वीजा सुधार यूएई को एक आकर्षक गंतव्य बनाने में मदद करेगा, जो न केवल पर्यटकों और व्यवसायियों के लिए बल्कि प्रवासियों और उनके परिवारों के लिए भी एक अच्छा विकल्प होगा. लंबे समय तक रहने की अनुमति देकर यूएई को फायदा होगा. पर्यटन को बढ़ावा मिलने से राजस्व में बढ़ोतरी होगी. साथ ही बिजनेस का विस्तार होगा, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.