UAE स्टॉक मार्केट ने तोड़े रिकॉर्ड, $1 ट्रिलियन क्लब में हुई एंट्री
UAE मार्केट ने एक नया इतिहास रचते हुए $1 ट्रिलियन के मार्केट कैप को छू लिया है. लेकिन इस सफलता की कहानी में कौन-कौन से बड़े नाम शामिल हैं, जानिए पूरी कहानी...
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के स्टॉक मार्केट का कुल मूल्य पहली बार एक ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर गया है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि में अबू धाबी के शाही परिवार से जुड़े कंपनियों और नई लिस्टिंग्स का बड़ा योगदान है. UAE मार्केट अब मिलान और मैड्रिड जैसे बाजारों से बड़ा बन गया है, हालांकि यह अभी भी लगभग तीन ट्रिलियन के सऊदी बाजार से छोटा है.
शेख तहनून का दबदबा
ब्लूमबर्ग के रिपोर्ट के मुताबिक, इस उपलब्धि में शेख तहनून बिन जायद अल नहयान से जुड़ी कंपनियों का बड़ा हाथ है. अबू धाबी के डिप्टी रूलर और यूएई के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शेख तहनून का नाम ग्लोबल बिजनेस में तेजी से उभर रहा है. उनके नेतृत्व वाली इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) अब यूएई की सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर की कंपनी है. इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 250 बिलियन डॉलर है. यह आंकड़ा पूरे मार्केट वैल्यू का एक चौथाई हिस्सा है.
IHC जो कभी केवल मछली पालन तक सीमित थी आज के वक्त में यह तेल पर निर्भरता घटाने के अभियान में प्रमुखता से लगी हुई है. इसने रिहाना की लिंजरी लाइन, एलन मस्क की स्पेसएक्स, और अबू धाबी के सबसे बड़े प्रॉपर्टी डेवलपर ‘अल्दार प्रॉपर्टीज PJSC’ जैसी कंपनियों में निवेश किया है.
नई लिस्टिंग से भी मिली बढ़त
2021 से यूएई और सऊदी अरब में शेयर बिक्री की लहर आई है. हाल ही में लूलू इंटरनेशनल होल्डिंग्स और हाइपरमार्केट चेन ऑपरेटर जैसे बड़े नाम भी मार्केट में लिस्ट हुए हैं. इसके अलावा, अबू धाबी के राष्ट्रीय एयरलाइन एतिहाद एयरवेज, टलबट और आईटी सर्विस फर्म अल्फा डेटा के आईपीओ जल्द आने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: CNG की कीमतें बढ़ाने के पक्ष में कंपनियां, सरकार ने मांगी रिपोर्ट; आम जनता के पॉकेट पर पड़ेगा असर
अबू धाबी और दुबई के बाजारों का प्रदर्शन
रिपोर्ट के मुताबिक अबू धाबी का FTSE ADX जनरल इंडेक्स में IHC और फर्स्ट अबू धाबी बैंक का 50% से अधिक का वेटेज है. वहीं, दुबई फाइनेंशियल मार्केट जनरल इंडेक्स 2024 में 17% की बढ़त के साथ 2014 के उच्चतम स्तर के पास है. अबू धाबी के शेयर इस साल 1.4% नीचे हैं लेकिन क्षेत्रीय विकास और निवेश के चलते बाजार मजबूत बना हुआ है.