US से झटका, लेकिन UK ने दिया साथ, यूक्रेन को 2.84 अरब डॉलर का कर्ज मंजूर

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने घोषणा की कि ब्रिटेन से मिले 2.84 अरब डॉलर के कर्ज का उपयोग हथियारों के उत्पादन के लिए किया जाएगा. यह फंड अगले सप्ताह प्राप्त होने की संभावना है. उन्होंने ब्रिटेन के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया.

शनिवार को लंदन में जेलेंस्की और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की बैठक हुई. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Keir Starmer-Zelensky Meeting: अमेरिका की यात्रा पूरी करने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की यूके पहुंचे, जहां उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की. ब्रिटेन ने यूक्रेन को 2.84 अरब डॉलर का कर्ज देने की घोषणा की. जेलेंस्की ने बताया कि इस कर्ज का उपयोग यूक्रेन में हथियारों के उत्पादन के लिए किया जाएगा. फंड की पहली किस्त अगले सप्ताह मिलने की संभावना है. उन्होंने ब्रिटिश सरकार और जनता का समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया. रविवार को जेलेंस्की किंग चार्ल्स III से मुलाकात करेंगे.

ब्रिटिश पीएम से मुलाकात

शनिवार को लंदन में जेलेंस्की और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की बैठक हुई. यह मुलाकात ऐसे समय हुई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने यूक्रेन के प्रति अमेरिकी समर्थन पर सवाल उठाए थे. वाशिंगटन की यात्रा के दौरान, जेलेंस्की को रेयर मिनरल पर एक समझौते पर साइन करना था, लेकिन वह बिना किसी डील के वहां से लौट आए.

ये भी पढ़ें- ट्रंप-जेलेंस्की के बीच मिनरल डील पर नहीं बन पाई बात, जानें कहां अटक गई डील

ब्रिटेन में गर्मजोशी से स्वागत

रविवार को जेलेंस्की किंग चार्ल्स III से मिलेंगे और फिर लैंकेस्टर हाउस में एक बैठक में शामिल होंगे. 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचने पर, उन्हें भीड़ ने गर्मजोशी से स्वागत किया. तो वही ब्रिटिश PM स्टार्मर ने कहा कि यूक्रेन को यूनाइटेड किंगडम का पूरा समर्थन प्राप्त है. जब तक जरूरत होगी, हम आपके साथ रहेंगे.

यूक्रेन को यूरोपीय देशों का समर्थन

ओवल ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच तीखी बहस के बाद, यूरोपीय देशों और वैश्विक नेताओं ने जेलेंस्की का समर्थन किया है. दूसरी ओर, व्हाइट हाउस ट्रंप के पक्ष में खड़ा नजर आया. तो वही ब्रिटेन पहुंचने के बाद जेलेंस्की ने कहा, अमेरिका की मदद हमारे अस्तित्व के लिए बेहद महत्वपूर्ण रही है, और मैं इसे स्वीकार करता हूं, उन्होंने जोर देते हुए कहा कि साझा लक्ष्यों को सही मायने में समझने के लिए ईमानदारी जरूरी है.