अडानी पर आरोप लगाने वाले अमेरिकी अटॉर्नी ने दिया इस्तीफा, हाई-प्रोफाइल मामलों में शामिल होने का आरोप

गौतम अडानी के खिलाफ कथित रिश्वत का आरोप लगाने वाले अमेरिकी अटॉर्नी ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है. अटॉर्नी को कई हाई-प्रोफाइल मामलों से जोड़ा गया है, जिनमें सिंगर आर. केली के यौन तस्करी के मुकदमे, अडानी के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप और एक अमेरिकी सांसद की आपराधिक सजा के मामले शामिल हैं.

अमेरिकी अटॉर्नी ब्रायन पीस Image Credit: social media

उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ आरोप लगाने वाले अमेरिकी अटॉर्नी ब्रायन पीस ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है. उन्होंने यह घोषणा नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से कुछ हफ्ते पहले की है. यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी के कार्यालय ने एक आधिकारिक बयान में घोषणा की है कि ब्रायन पीस 10 जनवरी 2025 को न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले में स्टेट्स अटॉर्नी पद से हट जाएंगे. ब्रायन पीस की जगह कैरोलिन पोकोर्नी न्यूयॉर्क के ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में अटॉर्नी जनरल के रूप में कार्य करेंगी.

हाई-प्रोफाइल मामलों में शामिल होने का आरोप

ब्रायन पीस ने हाल ही में गौतम अडानी और दूसरे अधिकारियों के खिलाफ कथित रिश्वत मामले में आरोपों की घोषणा की थी. हालांकि, अडानी समूह ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है. ब्रायन पीस को कई हाई-प्रोफाइल मामलों से जोड़ा गया है, जिनमें सिंगर आर. केली के यौन तस्करी के मुकदमे, अडानी के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप और एक अमेरिकी सांसद की आपराधिक सजा के मामले शामिल हैं.

अमेरिकी लोगों का किया धन्यवाद

ब्रायन पीस ने एक बयान में कहा, “संयुक्त राज्य अमेरिका में अटॉर्नी जनरल के रूप में काम करना और इस महान जिले में 80 लाख से अधिक निवासियों को नुकसान से बचाने, कानून का पालन सुनिश्चित करने और सभी लोगों के लिए नागरिक अधिकारों और सम्मान को बढ़ावा देने में सबसे आगे रहना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है. उन्होंने आगे कहा, “संयुक्त राज्य अमेरिका के इस जिले में पब्लिक सर्विस और लीडरशिप के रूप में मुझे दी गई जिम्मेदारी मेरे लिए विशेष पुरस्कार जैसी है.

आभार व्यक्त किया

ब्रायन पीस ने अपने कार्यकाल के दौरान टीम के साथ काम करने को लेकर आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “मुझे देश के सबसे प्रतिभाशाली प्रॉसिक्यूटर और स्टाफ के साथ काम करने का सौभाग्य मिला है. जब मैं अपना कार्यकाल समाप्त कर रहा हूं, तो मैं हमेशा हमारे मिशन को आगे बढ़ाने, सही काम करने, और सम्मान एवं ईमानदारी के साथ न्याय सुनिश्चित करने के हमारे असाधारण प्रयासों के लिए आभारी रहूंगा.