कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रम्प? अमेरिका के सियासी दंगल में अरबपति भी बंटे, जमकर लुटा रहे हैं डॉलर

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में अरबपतियों की भूमिका बढ़ रही है. कमला हैरिस और ट्रम्प के समर्थन में मस्क, गेट्स और जकरबर्ग जैसे नाम शामिल हैं. जानिए कौन किसके साथ है?

देश के अरबपतियों के पैसे जा रहे किसके सपोर्ट में Image Credit: Kevin Dietsch/Getty Images

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं, और इस बार चुनावी मैदान में डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. इस सियासी दंगल में अमेरिका के अरबपति भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. आइए जानते हैं कि कौन से टॉप पांच अरबपति किसे समर्थन दे रहे हैं और कैसे चुनाव पर असर डाल रहे हैं.

एलन मस्क

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ अरबपति एलन मस्क ने ट्रम्प के समर्थन में एक बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने जुलाई में अमेरिका पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (Super PAC) बनाई, जो ट्रम्प के चुनाव अभियान और “मेक अमेरिका ग्रेट अगेन” (MAGA) आंदोलन को समर्थन दे रही है. मस्क ने पिछले तीन महीनों में इस PAC को लगभग 75 मिलियन डॉलर का डोनेशन किया है. यह PAC सात अहम स्विंग स्टेट्स में रिपब्लिकन मतदाताओं को प्रोत्साहित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. इसके तहत कैश इन्सेंटिव्स जैसी योजनाएं भी शुरू की गई हैं, जिनमें पेटिशन साइन करने वालों को लॉटरी में 1 मिलियन डॉलर तक की रकम जीतने का मौका मिलता है. हालांकि, इस योजना पर कानूनी विवाद छिड़ा है और फिलाडेल्फिया के मुख्य अभियोजक ने इसे अवैध लॉटरी स्कीम बताई है.

बिल गेट्स

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने कमला हैरिस को समर्थन देने के लिए एक गैर-लाभकारी संस्था के जरिए से लगभग 50 मिलियन डॉलर का सीक्रेट फंडिंग की है. फ्यूचर फॉरवर्ड USA एक्शन, हैरिस के अभियान का समर्थन करने वाले बाहरी संगठनों में से एक है और इसे गेट्स की फंडिंग मिली हुई है.हाल में अमेरिकी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में गेट्स ने इस चुनाव को “अलग और अत्यधिक महत्वपूर्ण” बताया है और कहा कि वह उन नेताओं का समर्थन करते हैं जो स्वास्थ्य, गरीबी में कमी और जलवायु परिवर्तन पर ध्यान देते हैं.

जेफ बेजोस

अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस वैसे तो दोनों पार्टियों को छुप छुप के सपोर्ट कर रहे है लेकिन अमेजन के कर्मचारी खुल कर कमला हैरिस का समर्थन कर रहे हैं.
ओपनसीक्रेट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन के कर्मचारियों ने हैरिस के अभियान में 1 मिलियन डॉलर से ज्यादा की फंडिंग की है. हालांकि, बेजोस ने व्यक्तिगत रूप से इस साल के चुनाव में दान नहीं दिया लेकिन उनके डेमोक्रेटिक समर्थन का इतिहास इसे अहम बनाता है.

मार्क जकरबर्ग

न्यूयॉर्क मैगजीन के साथ एक साक्षात्कार में, ट्रम्प ने दावा किया कि फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने इस चुनाव में रिपब्लिकन का समर्थन करने का संकेत दिया है, हालांकि जकरबर्ग का डेमोक्रेट्स के प्रति झुकाव रहा है. ट्रम्प ने कहा कि जुकरबर्ग ने उन्हें कॉल कर बताया कि वह इस चुनाव में डेमोक्रेट्स को वोट नहीं करेंगे.

लैरी एलिसन

ओरैकल के सह-संस्थापक लैरी एलिसन ट्रम्प के समर्थन में पहले से ही काफी सक्रिय हैं. एलिसन ने 2020 के चुनाव में भी ट्रम्प को वित्तीय मदद दी थी. उनके समर्थन से ट्रम्प के लिए फंडिंग में काफी बढ़त हुई है और इस बार भी उनके समर्थन का असर साफ नजर आ रहा है.