US Election: अमेरिका पर भारी कर्ज, मस्क और ट्रंप पका रहे हैं खिचड़ी, क्या बनेंगे फाइनेंस मिनिस्टर!
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क इन दिनों खुलकर र्पूव अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं. मस्क ने अमेरिका पर 35 ट्रलियन डॉलर के कर्ज पर चिंता जताई है. इसके साथ ही कर्ज को कम करने का तरीका भी सुझाया है. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर ट्रंप चुनाव जीतते हैं, तो मस्क अमेरिका के वित्त मंत्री बन सकते हैं.
एलन मस्क इन दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं. अपनी बेबाक राय और साहसी फैसलों के लिए मशहूर मस्क लगातार डेमोक्रेट पार्टी पर राजनीतिक हमले कर रहे हैं. मस्क जिस आक्रामक तरीके से राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं उसे देखते हुए माना जा रहा है कि अगर ट्रंप राष्ट्रपति बनते हैं, तो मस्क अमेरिका के वित्त मंत्री जैसी अहम जिम्मेदारी उठा सकते हैं. मस्क का कहना है कि अमेरिका पर जो 35 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा का कर्ज है, उसके लिए मोटे तौर पर डेमोक्रेटिक पार्टी जिम्मेदार है.
पिछले दिनों उन्होंने एक चुनावी रैली में अमेरिका पर बढ़ते कर्ज पर बात करते हुए कहा कि अमेरिक के लिए बहुत चिंता की बात है कि फेडरल सरकार के बजट में 23 फीसदी हिस्सा कर्ज का ब्याज चुकाने में जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर साल 1 ट्रिलियन डॉलर सिर्फ ब्याज चुकाने पर खर्च हो रहे हैं. यह स्थिति वित्तीय आपातकाल से कम नहीं है. इसके साथ ही मस्क ने कहा कि अमेरिका तेजी से दिवालिया होने की तरफ बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि यह कर्ज किसी पार्टी के नेता की जेब से नहीं चुकाया जा रहा, बल्कि टैक्स के पैसों से चुकाया जा रहा है.
अमेरिका पर कितना कर्ज
अमेरिका पर फिलहाल 35.7 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज है. एक अनुमान के मुताबिक इस साल के अंत तक यह 36 ट्रिलियन डॉलर हो सकता है. बैंक ऑफ अमेरिका की एक गणना के हिसाब से अमेरिका पर हर 100 दिन में 1 ट्रिलियन डॉलर कर्ज बढ़ सकता है. वहीं, अमेरिकी अर्थव्यवस्था के जानकारों का कहना है कि बढ़ते कर्ज और चालू घाटे के अनुमानों के साथ, अमेरिका की वार्षिक कर्ज वृद्धि 500 से 600 अरब डॉलर तक हो सकती है.
मस्क ने किया कर्ज घटाने का दावा
चुनावी रैली में जब मस्क से पूछा गया कि वे कर्ज को लेकर वे क्या कर सकते हैं, तो मस्क ने कहा कि वे एक झटके में अमेरिका के कर्ज को 2 ट्रिलियन डॉलर घटा सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कर्ज का ब्याज चुकाने में आम अमेरिकी लोगों का पैसा बर्बाद हो रहा है. वे अमेरिका के बजट में से 2 ट्रिलियन डॉलर बचा सकते हैं.
क्या वित्त मंत्री बनेंगे मस्क
मस्क ने कभी साफ तौर पर यह नहीं कहा है कि अगर ट्रंप राष्ट्रपति बने, तो वे सरकार में जगह लेंगे या नहीं. हालांकि, ट्रंप खुद कई बार यह कह चुके हैं कि वे मस्क को अहम काम देना चाहते हैं. इसके अलावा पिछले दिनों मस्क ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि अगर ट्रंप ने यह चुनाव नहीं जीता, तो मस्क को पूरी जिंदगी जेल में बितानी पड़ सकती है. मस्क का कहना है कि वे एक कारोबारी के तौर पर बहुत ज्यादा पॉलिटिकली एक्सपोज हो चुके हैं, जहां से उनके पास वापसी का रास्ता नहीं है. वे ट्रंप को जिताने के लिए पूरी ताकत झौंक देना चाहते हैं.
,