US FED का ब्याज दर में 0.25% कटौती का ऐलान, यूरोप के बाजार तेजी में खुले, अमेरिकी बाजार हरे निशान में बंद

अमेरिकी केंद्रीय बैंक के प्रमुख जेरोम पॉवेल की अगुवाई वाली FOMC ने 7 नवंबर, 2024 को Policy Rate में 25 आधार अंकों की कटौती का ऐलान किया है. नई दरें 8 नवंबर से लागू हो जाएंगी. इस कटौती के साथ अमेरिका में अब नीतिगत ब्याज दर घटकर 4.9% से घटाकर 4.75% कर दिया है.

ब्याज दरें घटाने के बाद पत्रकारों से बात करते जेरोम पॉवेल Image Credit: US FED

अमेरिकी केंद्रीय बैंक के प्रमुख जेरोम पॉवेल की अगुवाई वाली FOMC ने 7 नवंबर, 2024 को Policy Rate में 25 आधार अंकों की कटौती का ऐलान किया है. नई दरें 8 नवंबर से लागू हो जाएंगी. इस कटौती के साथ अमेरिका में अब नीतिगत ब्याज दर घटकर 4.9% से घटाकर 4.75% कर दिया है. इससे पहले 7 नवंबर को बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती कर इसे 4.75% कर दिया. इसके अलावा स्वीडन ने ब्याज दर में 0.5 प्रतिशत अंकों की कटौती कर इसे 2.75% कर दिया, जो एक दशक से भी अधिक समय में सबसे बड़ी कटौती है.

यूरोप से लेकर अमेरिका तक ब्याज दरों में कटौती का असर इन देशों के शेयर बाजारों पर देखने को मिला. अमेरिका के तीनों बेंचमार्क इंडेक्स मंगलवार से लगातार नए ऑल टाइम हाई बना रहे हैं. बुधवार को अमेरिकी बाजारों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत से उत्साह दिखा. वहीं, गुरुवार को ब्याज दरों में कटौती के ऐलान से बाजार हरे निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा तेजी नैस्डेक में देखी गई. Nasdaq Composite में 1.50% से ज्यादा का उछाल आया.

यूएस फेड ने क्या कहा

अपने पॉलिसी स्टेटमेंट में यूएस फेड ने कहा, अर्थव्यवस्था से जुड़े हाल के संकेतकों से पता चलता है कि आर्थिक गतिविधियों में ठोस गति से विस्तार जारी है. इस वर्ष की शुरुआत से ही श्रम बाजार की स्थिति में सुधार हुआ है और बेरोजगारी दर भी नियंत्रण में है. मुद्रास्फीति भी 2 प्रतिशत लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है. समिति का लक्ष्य लंबे समय में अधिकतम 2 फीसदी की दर से रोजगार और मुद्रास्फीति हासिल करना है. समिति का मानना ​​है कि इस तरह से रोजगार और मुद्रास्फीति लक्ष्यों को हासिल करने के जोखिम पूरी तरह संतुलन में रहेगा.

क्यों घटाई ब्याज दर

अमेरिकी अर्थव्यवस्था के ज्यादातर संकेतक मजबूत हैं. ऐसे में यह भी कयास लगाए जाने लगे थे कि शायद इस बार ब्याज दर में कटौती नहीं की जाए. तकनीकी रूप से अमेरिका में फिलहाल ब्याज दर में कटौती की जरूरत भी नजर नहीं आ रही थी. लेकिन, इसके बाद भी ब्याज दर में कटौती की गई. इसके पीछे दो बड़े कारण हैं, जिनमें से एक कारण फेड ने बताया कि वैश्विक स्तर पर आर्थिक दृष्टिकोण अनिश्चित है ऐसे में समिति जोखिमों के प्रति चौकस है. इसके अलावा दूसरा बड़ा कारण ट्रंप की जीत को माना जा रहा है. ट्रंप लगातार ब्याज दर घटाने का समर्थन कर रहे हैं. ऐसे में फेड ने आने वाले राष्ट्रपति की नीति के मुताबिक ब्याज दर में कटौती को जारी रखने का फैसला किया है.

घटकर अब कितनी हुई ब्याज दर

फेड के स्टेटमेंट के मुताबिक दो दिन चली बैठक के बाद अधिकारियों ने व्यापक रूप से अपेक्षित बेंचमार्क ओवरनाइट ब्याज दर को घटाकर 4.50%-4.75% कर दिया है. इस तरह अमेरिका में अब ब्याज दर घटकर फरवरी 2023 के स्तर पर आ गई हैं.