US FED Rate Cut: लगातार तीसरी बार घटी अमेरिका में ब्याज दर, लाल हुए अमेरिकी बाजार
अमेरिका के केंद्रीय बैंक (US FED) ने अमेरिकी समय के मुताबिक बुधवार दोपहर 2:30 बजे 18 दिसंबर को ब्याज दर में कटौती का ऐलान किया. सितंबर से दिसंबर तक यह लगातार तीसरी बार है, जब अमेरिका में ब्याज दर में कटौती की गई है.
US FED ने बुधवार को ब्याज दरों में 0.25% की कटौती का ऐलान किया. पिछले दिनों अमेरिका में महंगाई में हल्की बढ़ोतरी के बाद फेड ने ब्याज दर में कटौती का फैसला किया है. फेड का यह कदम डोनाल्ड ट्रंंप के फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर आसाीन होने से कुछ दिन पहले आया है. ट्रंप ने अपने चुनावी वादों में कम ब्याज दर का वादा किया था. हालांकि, फेड की तरफ से ब्याज दर में कटौती का ट्रंप के वादों से कोई सीधा संबंध नहीं है. बल्कि, फेड मुद्रास्फीति से निपटने के लिए ब्याज दरें घटा रहा है.
वाशिंगटन डीसी में दो दिन चली Federal Open Market Committee (FOMC) की बैठक के बाद प्रेसवार्ता में अमेरिकी केंद्रीय बैंक के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने कहा, लेबर मार्केट में थोड़ी सुस्ती आई है. लेकिन, यह अब भी मजबूत बना हुआ है. महंगाई दर भी हमारे 2% के दीर्घकालिक लक्ष्य के करीब पहुंच गई है. फिलहाल, हम रोजगार सृजन का समर्थन करके मुद्रास्फीति को 2% के लक्ष्य पर वापस लाकर अपनी अर्थव्यवस्था की मजबूती बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस मकसद को ध्यान में रखकर FOMC ने पॉलिसी इंट्रेस्ट रेट एक चौथाई प्रतिशत (0.25%) कम करने का फैसला किया है.
पॉवेल ने कहा, हमारी मौद्रिक नीति अमेरिकी लोगों के लिए अधिकतम रोजगार और स्थिर कीमतों को बढ़ावा देने के हमारे लक्ष्य से निर्देशित हैं. हम अपने रोजगार और मुद्रास्फीति लक्ष्यों को हासिल करने के लिए जोखिमों को संतुलित करते हुए अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा, आज की कार्रवाई के साथ ही, हमने अपनी नीतिगत दर को उसके उच्चतम स्तर से एक फीसदी तक घटा दिया है. इस तरह अब हमारा नीतिगत रुख अब काफी उदार हो गया है.
जनवरी 2023 के स्तर पर ब्याज दर
अमेरिकी केंद्रीय बैंक की नीतिगत दर अब घटकर जनवरी 2023 के स्तर पर पहुंच गई है. जनवरी 2023 से जुलाई 2023 तक अमेरिका में ब्याज दर में चार बार इजाफा हुआ और यह 5.5 फीसदी के शिखर पर पहुंच गई. इसके बाद सितंबर 2024 से ब्याज दर घटने का चक्र शुरू हुआ और 5.5 फीसदी के शीर्ष से पूरे 1 फीसदी की कमी के बाद अब अमेरिका में नीतिगत ब्याज दर 4.5 फीसदी हो गई है.
बाजार हुआ लाल
ब्याज दर में कटौती का अमेरिकी शेयर बाजार पर विपरीत असर दिखा और सभी बेंचमार्क इंडेक्स लाल रंग में दिखे. अमेरिकी समय के मुताबिक दोपहर बाद 3 बजकर 9 मिनट पर सभी बड़े इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ दिखे. NASDAQ US Benchmark Index इस दौरान 1.70% की गिरावट के साथ 4,309.52 अंक पर ट्रेड करता दिखा.