यूएस फेड की रेट कटौती के बाद ऑल टाइम हाई पर पहुंचा सोना, बाद में आई गिरावट

बुधवार को सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं. हाजिर सोने की कीमतें 0.9% बढ़कर 2,592.39 डॉलर प्रति औंस हो गईं, जबकि अमेरिकी सोने का वायदा 0.2% बढ़कर 2,598.60 डॉलर हो गया.

यूएस फेड के फैसले के बाद उछला सोना Image Credit: gettyimages/freepik

यूएस फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में 50 बेसिस प्‍वांइट की कटौती के बाद बुधवार को सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं, जिससे डॉलर नीचे आ गया. हाजिर सोने की कीमतें 0.9% बढ़कर 2,592.39 डॉलर प्रति औंस हो गईं, जबकि अमेरिकी सोने का वायदा 0.2% बढ़कर 2,598.60 डॉलर हो गया. हालांकि ऑल टाइम हाई बनाने के बाद सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली, जिससे हाजिर सोना 0.4% गिरकर 2,560.29 पर आ गया.

फेडरल रिजर्व की ओर से ब्‍याज दरों में की गई यह कटौती चार साल में पहली बार है. इससे पहले फेड ने COVID-19 महामारी शुरू होने के बाद से दरों में कटौती की थी. जानकारों के मुताबिक दरों के 50 बीपीएस कम होने से सोने के लिए अच्‍छे संकेत हैं. सोना इस समय तेजी में हैं इसके और ऊपर जाने की संभावना है.

महंगाई पर थी फेड की नजर

फेड महंगाई से निपटने की कोशिश कर रहा था, जिसके चलते लंबे समय से ब्‍याज दरें बढ़ी हुई थीं, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया था. मगर 2022 के मध्य में महंगाई दर के 9.1% के अपने उच्‍चतम स्‍तर से घटकर अगस्त में 2.5% पर आने पर यूएस फेड ने ब्‍याज दरों में कटौती का फैसला किया. उनके मुताबिक महंगाई तीन साल के निचले स्तर पर आ गई है और यह 2% लक्ष्य के करीब है. ऐसे में यह समय रेट कटौती के लिए सबसे सही है. फेड के नीति निर्माताओं ने बताया कि वे इस साल नवंबर और दिसंबर में होने वाली अपनी शेष बैठकों में प्रमुख ब्याज दर में अतिरिक्त आधा बेसिस प्‍वाइंट की कटौती करेंगे.

चांदी में भी दिखी तेजी

दो महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद सोमवार को हाजिर चांदी 0.6% बढ़कर 30.93 डॉलर प्रति औंस हो गई थी. हाल ही में हुई बिकवाली के बाद बुधवार को सोने की बढ़ती कीमतों के साथ चांदी की कीमतों में भी सुधार हो रहा है. ईटीएफ (एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड) होल्डिंग्स बढ़ रही हैं. हालांकि प्‍लैटिनम 981.10 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा.